दुबई से बैग में छुपाकर ला रहा था 24 लाख रुपए का सोना, लखनऊ एयरपोर्ट पर पकड़ा गया

दुबई से आए एक यात्री के सामान में कस्टम अधिकारियों को 460 ग्राम सोना मिला. अधिकारियों ने बताया कि जब्त किया गया सोना 24.38 लाख रुपये कीमत का है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
लखनऊ:

लखनऊ एयरपोर्ट पर रविवार को एक यात्री के पास से 24 लाख रुपए की कीमत का सोना जब्त किया गया. यात्री ने अपने सामान में सोने से बनाए हुए फोइल पेपर छुपाया हुआ था. दुबई से आए एक यात्री के सामान में कस्टम अधिकारियों को 460 ग्राम सोना मिला. अधिकारियों ने बताया कि जब्त किया गया सोना 24.38 लाख रुपये कीमत का है. 

यात्रियों के बैग की गहन जांच के दौरान, अधिकारियों को काले पॉलीथिन और कार्बन पेपर की परतों के बीच सोने की फोइल चिपके हुए मिले. यह उसके बैग के भीतरी हिस्से के नीचे छिपा हुआ था.

जांच के दौरान यात्री ने खुलासा किया कि उसे एयरपोर्ट के बाहर इंतजार कर रहे एक युवक को बैग सौंपना था. अधिकारियों ने दोनों व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया है और उन्हें मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (आर्थिक अपराध) के समक्ष पेश किया जाएगा.

सोमवार को दिल्ली में कस्टम अधिकारियों ने केन्या के दो लोगों के पास से 7.5 करोड़ रुपये का सोना जब्त किया था, जो हाल के दिनों में सबसे बड़ी बरामदगी में से एक है.

Featured Video Of The Day
Chhath Puja 2025: पहिले पहिल छठी मैय्या… आज तैयार होगा खरना प्रसाद | NDTV India
Topics mentioned in this article