यूपी: हरदोई में घरवालों से पढ़ाई की बात बोल कमरे में गई लड़की, सुबह फंदे से लटका मिला शव

लड़की का शव उसके ही घर मे बने कमरे में फांसी के फंदे से लटकता पाया गया. घटना की सूचना से परिजनों में कोहराम मच गया. (एनडीटीवी के मोहम्मद आसिफ की रिपोर्ट)

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
मौत का पता लगाने में जुटी पुलिस
लखनऊ:

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में कक्षा 9 की पढ़ाई कर रही एक छात्रा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. उसका शव उसके ही घर मे बने कमरे में फांसी के फंदे से लटकता पाया गया. घटना की सूचना से परिजनों में कोहराम मच गया. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटना को लेकर तमाम तरह की चर्चाएं है पुलिस भी कारणों का पता लगाने में लगी हुई है.

सुबह दरवाजा खोला तो कुंडे से लटकी मिली लाश

संडीला कोतवाली क्षेत्र के सांक गांव निवासी सरोज की 14 साल की बेटी राजकीय इंटर कॉलेज बेगमगंज में कक्षा 9 की छात्रा थी. पिता सरोज के अनुसार बीती रात पढ़ने के बाद बेटी सो गई. जब परिवार सुबह सोकर उठा तो कमरा बंद मिला. आवाज देने के बाद भी कमरा नहीं खुला तो शंका होने पर पुलिस को सूचना दी गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और फील्ड यूनिट मौके पर पहुंची और कमरे का दरवाजा तोड़कर शव को कब्जे में लिया और जांच शुरू की.

इस मामले में पुलिस ने क्या कुछ बताया

सीओ संडीला सतेंद्र सिंह ने बताया कि आज पुलिस को सूचना प्राप्त हुई है कि सण्डीला थाना क्षेत्र के अंतर्गत साक गांव में एक 14 वर्षीय बालिका द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली गई है मौके पर स्थानीय पुलिस पहुंची. जिस कमरे में बालिका द्वारा फांसी लगाई गई थी, उस कमरे के दोनों दरवाजों को तोड़कर शव को कब्जे में लिया गया. घटनास्थल का निरीक्षण फील्ड यूनिट से भी कराया गया है.

लड़की के पिता ने क्या बताया

मृतका के पिता द्वारा बताया गया कि उनकी पुत्री उम्र 14 वर्ष जो की कक्षा 9 में पड़ती थी और कल रात्रि 9 बजे कमरे में पढ़ने गई थी. जब प्रातः सुबह 6 दरवाजा नहीं खुला तो उन्होंने देखा कि उनकी पुत्री छत में कुंडे से दुपट्टे से फांसी लगाकर लटकी थी. इस घटना के संबंध में पिता द्वारा लिखित तहरीर दी गई है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही है.
 

Featured Video Of The Day
Bihar Election: बिहार में Seat Sharing पर बवाल, Rabri आवास के बाहर डटे RJD कार्यकर्ता | Tejashwi
Topics mentioned in this article