दारा सिंह चौहान के इस्‍तीफे के बाद रिक्‍त घोषित की गई घोसी विधानसभा सीट, SP छोड़कर BJP में हुए थे शामिल

चौहान ने वर्ष 2017 से 2022 तक मऊ जिले के मधुबन विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया. उन्होंने 15वीं लोकसभा में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के लिए घोसी सीट का भी प्रतिनिधित्व किया था. 

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
हाल ही में दारा सिंह चौहान एक बार फिर भाजपा में शामिल हो गए थे. (फाइल)
लखनऊ:

समाजवादी पार्टी (सपा) से विधानसभा सदस्यता छोड़कर हाल ही में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हुए दारा सिंह चौहान की घोसी सीट को रिक्त घोषित कर दिया गया है. प्रदेश विधानसभा के एक अधिकारी ने मंगलवार को यहां बताया कि पिछले दिनों भाजपा में शामिल हुए सपा विधायक दारा सिंह चौहान की घोसी विधानसभा सीट को रिक्त घोषित कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि चौहान का इस्तीफा स्वीकार होने के बाद घोसी सीट 17 जुलाई से रिक्त घोषित कर दी गई है. मऊ जिले के घोसी क्षेत्र से विधायक चौहान ने गत शनिवार को विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना को अपना इस्तीफा सौंप दिया था. 

चौहान पिछले साल 12 जनवरी को उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से ऐन पहले राज्य की भाजपा सरकार के मंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद सपा में शामिल हो गए थे. उस वक्त वह प्रदेश के पर्यावरण एवं वन मंत्री थे. 

चौहान एक बार फिर लखनऊ स्थित मुख्यालय में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में भाजपा में शामिल हो गए. 

चौहान ने वर्ष 2017 से 2022 तक मऊ जिले के मधुबन विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया. उन्होंने 15वीं लोकसभा में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के लिए घोसी सीट का भी प्रतिनिधित्व किया था. 

Advertisement

वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव में चौहान को भाजपा उम्मीदवार हरिनारायण राजभर ने 1.4 लाख से ज्यादा वोटों से हराया था. चौहान 2015 में भाजपा में शामिल हुए थे और उन्हें पार्टी के ओबीसी मोर्चा का अध्यक्ष नियुक्त किया गया था और मधुबन विधानसभा क्षेत्र से मैदान में उतारा गया था. 

Advertisement

ये भी पढ़ें :

* सपा के पूर्व विधायक दारा सिंह चौहान हुए बीजेपी में शामिल
* "UP में मंत्री बनेंगे या लोकसभा चुनाव लड़ेंगे?"- NDA में शामिल होने के बाद राजभर ने दिया जवाब
* लोकसभा चुनाव से पहले ओबीसी और दलितों को साधने में जुटी बीजेपी

Advertisement
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)