महाकुंभ से लौट रही पप्पू यादव की भांजी सहित 4 लोगों की हादसे में मौत, फफक कर रो पड़े पूर्णिया सांसद

बिहार के पूर्णिया सांसद पप्पू यादव की भांजी की सड़क हादसे में मौत हो गई. वो अपने परिचितों के साथ महाकुंभ गई थी. जहां से लौटते समय एक हादसे में चार लोगों की मौत हो गई.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
हादसे में भांजी की मौत के बाद शोकाकुल पप्पू यादव.

Ghazipur Road Accident: प्रयागराज महाकुंभ में आस्था की डूबकी लगाने आई पूर्णिया सांसद पप्पू यादव की भांजी की हादसे में दर्दनाक मौत हो गई. यूपी के गाजीपुर जिले में हुए इस हादसे में पप्पू यादव की भांजी सहित 4 लोगों की जान गई. भांजी की मौत की खबर मिलने के बाद उनके घर पहुंचे पप्पू यादव परिजनों का सांत्वना देते समय खुद फफक-फफक कर रोने लगे. यह हादसा गुरुवार रात करीब 10 बजे यूपी के गाजीपुर जिले के बिरनो थाना क्षेत्र में हुआ. 

हादसे में पप्पू यादव की भांजी सहित 4 की मौत

हादसे के मृतकों में पूर्णिया सांसद पप्पू यादव की भांजी डॉ. सोनी यादव, उनकी बुआ गायत्री देवी, मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव विपिन मंडल और ड्राइवर सलाउद्दीन शामिल हैं. बताया गया कि ये सभी प्रयागराज से महाकुंभ स्नान कर लौट रहे थे, तभी उनकी कार वाराणसी-गोरखपुर फोरलेन हाईवे पर खड़े ट्रेलर से टकरा गई.

शोकाकुल परिजनों के साथ पप्पू यादव.

ड्राइवर को झपकी आने के कारण हुआ हादसा

हादसे में 4 लोगों ने मौत मौके पर ही हो गई. डॉ. सोनी के असिस्टेंट दीपक झा गंभीर रूप से घायल हैं. स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार ड्राइवर को झपकी आने के कारण यह हादसा हुआ. बताया गया कि ड्राइवर सलाउद्दीन को नींद आने पर हादसे के समय दीपक झा ने गाड़ी चलाना शुरू किया था.

तभी वाराणसी-गोरखपुर फोरलेन हाईवे पर कार रोड साइड में खड़े गिट्‌टी लदे ट्रक में जाकर पीछे से घुस गई. टक्कर इतनी भीषण थी कि कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया.

पप्पू यादव बोले- होनहार बेटी चली गई

हादसे में भांजी को खोने के बाद पप्पू यादव ने फेसबुक पर लिखा- मेरे चचेरे बहनोई श्री दुर्गा यादव जी की बेटी और मेरी चचेरी भांजी डॉ. सोनी यादव का असमय निधन परिवार को अपूरणीय क्षति है.  इस क्षति को शब्दों में बयां कर पाना असंभव है. एक होनहार, संवेदनशील और कर्मठ बेटी इस दुनिया से इतनी जल्दी चली जाएगी, यह सोचना भी मुश्किल है. 
 

Featured Video Of The Day
Lalan Singh ने विवादित Video Viral होने के बाद दिया पहला बयान, RJD पर आरोप | Bihar Elections