'मशीन बता रही तुम बांग्लादेशी हो…', यूपी पुलिस की नागरिकता जांच ने किया दंग, वायरल हो रहा वीडियो

वीडियो के वायरल होते ही सोशल मीडिया पर सवालों और तीखे तंज की बाढ़ आ गई है. लोग हैरानी जता रहे हैं कि आखिर नागरिकता जांच की यह कौन सी नई 'हाईटेक तकनीक' है, जो महज पीठ पर मोबाइल रखने भर से किसी व्यक्ति को विदेशी घोषित कर देती है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • गाजियाबाद में संदिग्धों की नागरिकता जांच के लिए मोबाइल फोन का उपयोग करते हुए चर्चा में आई है.
  • वायरल वीडियो में कौशांबी थाने के SHO पीठ पर मोबाइल रखकर व्यक्ति को बांग्लादेशी बताने का दावा कर रहे हैं.
  • वीडियो में दिखाया गया व्यक्ति बिहार के अररिया जिले का रहने वाला है और स्थानीय झुग्गी बस्तियों में रहता है.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

उत्तर प्रदेश पुलिस एक बार फिर अपने एक अनोखे कारनामे को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चा का केंद्र बनी हुई है. गाजियाबाद की गलियों में इन दिनों 'ऑपरेशन टॉर्च' की रोशनी कुछ ज्यादा ही तेज चमक रही है. आमतौर पर नागरिकता की जांच के लिए बायोमेट्रिक, पासपोर्ट या आधार कार्ड जैसे दस्तावेजों की जरूरत होती है. लेकिन यूपी पुलिस ने एक ऐसी 'रहस्यमयी' मशीन ईजाद कर ली है, जो कथित तौर पर पीठ पर स्पर्श करते ही 'वतन' का पता बता देती है. यह हम नहीं कह रहे, बल्कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा मामला ही कुछ ऐसा है.

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो ने उत्तर प्रदेश पुलिस की कार्यशैली को चर्चाओं के घेरे में ला दिया है. इस वीडियो में गाजियाबाद के कौशांबी थाने के SHO अजय शर्मा एक संदिग्ध व्यक्ति की पीठ पर मोबाइल फोन रखकर उसकी तथाकथित 'नागरिकता जांच' करते नजर आ रहे हैं. वीडियो में SHO को स्पष्ट रूप से यह कहते सुना जा सकता है कि, “मशीन बता रही है कि यह शख्स बांग्लादेशी है,” जबकि वास्तविकता में उनके हाथ में केवल एक सामान्य मोबाइल फोन ही दिखाई दे रहा है. वहीं, झुग्गी में रहने वाले लोगों ने बताया कि वह बिहार अररिया जिले के रहने वाले हैं. वायरल वीडियो 23 दिसंबर का बताया जा रहा है. 

इंटरनेट पर मीम्स और चुटकुलों का दौर

वीडियो के सार्वजनिक होते ही सोशल मीडिया पर सवालों और तीखे तंज की बाढ़ आ गई है. लोग हैरानी जता रहे हैं कि आखिर नागरिकता जांच की यह कौन सी नई 'हाईटेक तकनीक' है, जो महज पीठ पर मोबाइल रखने भर से किसी व्यक्ति को विदेशी घोषित कर देती है. जहां कई यूजर्स ने इस व्यवहार को गंभीर लापरवाही बताते हुए पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए हैं, वहीं इंटरनेट पर मीम्स और चुटकुलों का दौर भी शुरू हो गया है.

बिहारी मार्केट इलाके में सघन सर्च ऑपरेशन

पुलिस कमिश्नरेट गाजियाबाद और सीआरपी की टीमों ने कौशांबी थाना क्षेत्र के भोवापुर और बिहारी मार्केट इलाके में सघन सर्च ऑपरेशन चलाया. अभियान के दौरान इलाके में रह रहे लोगों के पहचान पत्रों की गहन जांच की गई और संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ भी की गई. खासतौर से झुग्गियों तलाश की गई.

ये भी पढें : 2026 में BJP सरकार, घुसपैठियों को निकालेंगे... अमित शाह ने कोलकाता कार्यकर्ता सम्मेलन में तय किए ये लक्ष्य

Advertisement

अभियान का उद्देश्य अवैध रूप से रह रहे विदेशी नागरिकों की पहचान करना और कानून-व्यवस्था को मजबूत बनाए रखना है. सर्च के दौरान आधार कार्ड, वोटर आईडी, पासपोर्ट और अन्य वैध दस्तावेजों की जांच की गई. यह अभियान आगे भी जारी रहेगा और किसी भी संदिग्ध गतिविधि या अवैध रूप से रह रहे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. मेरठ से सीआरपी टीम आई थी, जिसका नेतृत्व सहायक कमांडेंट दीपू रमन सिंह रघुवंशी ने किया/ अब मामले ने तूल पकड़ लिया है और वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस विभाग की किरकिरी हो रही है. हालांकि, इस पूरे मामले पर अभी तक गाजियाबाद पुलिस प्रशासन की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है. 

Featured Video Of The Day
Indore water contamination deaths: इंदौर में दूषित पानी पीने से 11 लोगों की मौत | Breaking News