फ्लैट में लगी आग
गाजियाबाद:
गाजियाबाद के इंदिरापुरम में एक सोसाइटी में स्थित एक फ्लैट में अगलगी की घटना सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि Exotica East Square सोसाइटी की बिल्डिंग के फ्लैट में आग लगी है. वहां मौजूद लोगों ने तत्काल इस घटना की जानकारी दमकल विभाग को दी. सूचना पर दमकल की टीम मौके पर पहुंचकर आग बुझाने का प्रयास कर रही है. आग बिल्डिंग के पांचवें माले पर स्थित फ्लैट में लगी है. किस वजह से अगलगी की घटना हुई है, फिलहाल इसके कारणों का पता नहीं लग पाया है. फ्लैट से निकल रहे धुंए और आग से भयानक दृश्य दिखाई दे रहा था. आग लगने से चारों तरफ अफरातफरी का माहौल हो गया.
Featured Video Of The Day
PM Modi Speech: Pakistan की कुटाई से लेकर गिड़गिड़ाने तक...परमाणु धमकी से POK तक...PM के 10 'प्रहार'