गाजियाबाद में दो अलग-अलग सड़क हादसों में चार कांवड़ियों की मौत

दिल्‍ली से सटे गाजियाबाद में दो अलग-अलग दुर्घटनाओं में चार कांवड़ियों की मौत हो गई है. पुलिस ने सभी कांवड़ियों के परिजनों को सूचित कर दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
प्रतीकात्‍मक
गाजियाबाद (उत्तर प्रदेश):

गाजियाबाद (Gaziabad) जिले में अलग-अलग दुर्घटनाओं में चार कांवड़ियों की मौत ( Kanwariya died) हो गई. अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) इराज राजा ने बताया कि मसूरी थाना क्षेत्र में सोमवार देर रात दो बजे दिल्ली जाने वाले रास्ते पर वेव सिटी गेट से कुछ पहले एक तेज रफ्तार मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई. इस हादसे में तीन कांवड़ियों राहुल (26), जमशेद (23) तथा प्रिंस (24) की मौत हो गई. 

उन्होंने बताया कि ये कांवड़िए डासना से दिल्ली जा रहे थे. उनके परिजनों को दुर्घटना के बारे में सूचित कर दिया गया है. 

राजा ने बताया कि दूसरी दुर्घटना मंगलवार सुबह छह बजे कवि नगर थाना क्षेत्र स्थित बम्हेटा पुलिया के पास हुई. हरिद्वार से दिल्ली जा रहे कांवड़िए अजीत (20) की स्कूटी डिवाइडर से टकरा गई. उसे तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. 

सभी शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए हैं. 

ये भी पढ़ें:

* मुख्तार अंसारी के बेटे और पत्नी को पकड़ने के लिए यूपी पुलिस ने गाजीपुर में कई जगहों पर की छापेमारी
* चीनी फोन बनाने वाली वीवो कंपनी ने देश की इकॉनमी को अस्थिर करने की कोशिश की है, ED का गंभीर आरोप
* बारिश में महिला ने बुलाई Uber कैब, आने के सवाल पर ड्राइवर बोला- 'क्या करूं, मन नहीं करता' अब्दुल्ला

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर महिला से गैंगरेप, 4 कर्मचारी गिरफ्तार | पढ़ें

Featured Video Of The Day
Delhi Water Crisis: CM Rekha Gupta ने 1000 GPS Tanker किए लॉन्च, रीयल-टाइम होगी Monitoring | BJP
Topics mentioned in this article