गर्लफ्रेंड का ऐसा मनाया बर्थडे कि सलाखों के पीछे पहुंच गया गैंगस्टर, VIDEO वायरल

जेल से छूटने के बाद भी कानपुर के कुख्यात गैंगस्टर अजय ठाकुर का जलवा कम नहीं हुआ. हाल ही में उसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसमें वह काले रंग की बगैर नंबर की स्कॉर्पियो में अपनी गर्लफ्रेंड के साथ बैठा नजर आ रहा है. (अरूण अग्रवाल की रिपोर्ट)

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
कानपुर:

यूपी के कानपुर में एक गैंगस्टर ने अपनी गर्लफ्रेंड के बर्थडे को बेहतरीन बनाने के लिए शानदार पार्टी की. 10 गाड़ियों का काफिला था, बैकग्राउंड में जमुना पार वाला गाना बज रहा था. गर्लफ्रेंड भी ब्लैक चश्मे में थी, गाड़ी भी काली थी... रोड पर लहरिया कट मारा जा रहा था. स्वभाविक है कि इतना तामझाम था तो सोशल मीडिया पर वीडियो अपलोड होना ही था. जैसे ही वीडियो अपलोड हुआ, तुरंत ही वायरल हुआ. वायरल इतना हुआ कि पुलिस के मोबाइल में दिखने लगा. फिर क्या पुलिस ने वीडियो को ध्यान से देखा, उसमें गैंगस्टर अजय ठाकुर दिख रहे थे. पुलिस ने थोड़ी सक्रियता दिखाई और गैंगस्टर ठाकुर जेल के अंदर दिखने लगे. अब पूरी कहानी विस्तार से समझिए.

कानपुर के डीसीपी साउथ ऑफिस के पास ये बिना नंबर प्लेट की 10 कारों में आए गैंगस्टर अजय ठाकुर के साथियों ने हूटर बजाते हुए जमकर स्टंट किया.पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी. मामला 2 दिन पुराना है, लेकिन मंगलवार को इसका वीडियो सामने आया.बताया जा रहा है कि कार में गैंगस्टर के साथ उसकी गर्लफ्रेंड भी बैठी थी. तेज आवाज में बज रहे गानों पर लोग जमकर डांस कर रहे थे. ये गाड़ियां न सिर्फ तेज रफ्तार से दौड़ीं, बल्कि सड़क पर अव्यवस्थित तरीके से ड्राइविंग करने से आम लोगों की जान जोखिम में पड़ी.मामला कानपुर के निराला नगर का है.

Advertisement

पुलिस ने जिलाबदर होने के बाद भी जिले में होने पर अजय ठाकुर के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. साथ ही पुलिस पर हमला, आत्महत्या की कोशिश करने समेत अन्य गंभीर धाराओं में रिपोर्ट लिखी है.अजय ठाकुर के ख़िलाफ़ 28 मुकदमें दर्ज हैं. फ़िलहाल पुलिस ने जिलाबदर गैंगस्टर की पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल.

Advertisement

जेल से छूटने के बाद भी कानपुर के कुख्यात गैंगस्टर अजय ठाकुर का जलवा कम नहीं हुआ. हाल ही में उसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसमें वह काले रंग की बगैर नंबर की स्कॉर्पियो में अपनी गर्लफ्रेंड के साथ बैठा नजर आ रहा है. साथ में उसकी गाड़ियों का काफिला भी दिख रहा है. वीडियो में अजय और उसकी गर्लफ्रेंड का अंदाज चर्चा का विषय बन गया है.

Advertisement

Featured Video Of The Day
California Fire: Los Angeles के जंगलों में लगी भीषण आग, तस्वीरें देख खड़े हो जाएंगे रोंगटे | America