ऑन डिमांड चार पहिया वाहनों की चोरी करने वाले अंतरराज्यीय गैंग का पर्दाफाश करते हुए कोतवाली सेक्टर 20 पुलिस ने गैंग के सरगना समेत पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए बदमाशों की निशानदेही पांच लग्जरी कार बरामद की गई है. गिरोह के तार पंजाब, दिल्ली, राजस्थान और उत्तर प्रदेश से जुड़े थे, जहां पर यह गैंग चोरी की गाड़ियों के नंबरों की टेंपरिंग कर, पंजाब का रजिस्ट्रेशन नंबर लगाकर बेचते था. पुलिस इस गिरोह के अन्य सदस्यों को गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी है.
चोरी की बरामद की गई गाड़ियों के साथ खड़ा गैंग का सरगना करण जाट और उसके साथ हैं विनोद कुमार, आदेश कुमार, प्यारेलाल और इंद्राज कुमार. ये सभी ऑन डिमांड चार पहिया वाहनों की चोरी कर्ने वाले गैंग के सदस्य है. ये गैंग पहले रेकी करता था, मात्र डेढ़ से दो मिनट कार चोरी कर फुर्र हो जाता था.
डीसीपी रामबदन सिंह ने बताया कि दिवाली के दिन सेक्टर-27 में एक घर में चोरी हुई थी. बदमाश यहां से क्रेटा भी चुराकर ले गए थे. पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की और सीसीटीवी फुटेज खंगालकर निठारी के पास एलिवेटेड रोड से पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.
डीसीपी ने बताया कि बदमाशों की निशानदेही चोरी की क्रेटा कार, वर्ना कार, ब्रेजा कार, टोयोटा कोरोला एलटिस और बिना नम्बर प्लेट सफेद स्विफ्ट कार बरामद की गई है. आरोपी अब तक 50 से अधिक वारदात अंजाम दे चुके हैं. गिरोह का सरगना करन पर 18 मुकदमे, विनोद के खिलाफ अलग-अलग राज्यों के थानों में सात और आदेश पर 13 केस दर्ज हैं. पुलिस कमिश्नर ने पुलिस टीम को 25 हजार रुपये का पुरस्कार देने की घोषणा की है.