कनाडा से फंडिंग और ईसाई से मुस्लिम बना अब्दुल रहमान, आगरा धर्मांतरण का मास्टरमाइंड दिल्ली से गिरफ्तार

आगरा पुलिस सैयद दाऊद अहमद को भी गिरफ्तार करना चाहती है, जो वर्तमान में कनाडा में है. भोपाल का रहने वाला दाऊद अवैध धर्मांतरण के लिए फंड इकट्ठा करता था और उसे भारत में इस काम में लगे लोगों को भेजता था.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • दिल्ली पुलिस ने अवैध धर्मांतरण मामले में अब्दुल रहमान को गिरफ्तार किया है.
  • अब्दुल रहमान का असली नाम महेंद्र सिंह जादौन है जो पहले ईसाई बना और बाद में इस्लाम धर्म स्वीकार किया.
  • रहमान आगरा में धर्मांतरण के लिए ठहरने और जरूरी कागजात तैयार करने का काम करता था और उसे रहमान अंकल कहते थे.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
आगरा:

उत्तर प्रदेश के आगरा में अवैध धर्मांतरण मामले में एक बड़ी जानकारी सामने आई है. इस मामले में दिल्ली से अब्दुल रहमान नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. उसे दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया है. अब्दुल रहमान को जेल में बंद अवैध धर्मांतरण के दिल्ली नेटवर्क के सरगना कलीम सिद्दीकी का दाहिना हाथ माना जाता है. आगरा मामले में पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ के आधार पर रहमान की गिरफ्तारी हुई.

आरोपियों के मोबाइल और लैपटॉप से रहमान के बारे में कई महत्वपूर्ण जानकारियां मिली हैं. जिन हिंदू लोगों को इस्लाम में परिवर्तित किया जाता था, उनके दिल्ली में ठहरने की व्यवस्था से लेकर सभी जरूरी कागजात तैयार करने का काम रहमान करता था.

2006 में वह कलीम सिद्दीकी के संपर्क में आया
अब्दुल रहमान का असली नाम महेंद्र सिंह जादौन था. वह मूल रूप से उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद का रहने वाला है. पहले वह ईसाई बना, और बाद में उसने इस्लाम धर्म स्वीकार कर लिया. साल 2006 में वह कलीम सिद्दीकी के संपर्क में आया, जिसके बाद उसने अवैध धर्मांतरण का रैकेट शुरू किया. अब तक की जानकारी के अनुसार, आगरा के धर्मांतरण मॉड्यूल का मास्टरमाइंड अब्दुल रहमान ही है. इस मामले में पकड़े गए 10 आरोपियों द्वारा उसे "रहमान अंकल" के नाम से पुकारा जाता था.

आगरा पुलिस सैयद दाऊद अहमद को भी गिरफ्तार करना चाहती है, जो वर्तमान में कनाडा में है. भोपाल का रहने वाला दाऊद अवैध धर्मांतरण के लिए फंड इकट्ठा करता था और उसे भारत में इस काम में लगे लोगों को भेजता था. गोवा से पकड़ी गई आयशा को भी दाऊद ही पैसे भेजता था. दाऊद की गिरफ्तारी के लिए आगरा पुलिस को वारंट प्राप्त कर इंटरपोल की मदद लेनी होगी.

Featured Video Of The Day
PM Modi China Visit: Donald Trump Vs 'त्रिशक्ति'..दुनिया में अब नई नीति! | PM Modi | Putin | Jinping