कानपुर में दोस्त ने की नाबालिग की हत्या! फिर उसी के मोबाइल से मांगी 10 लाख की फिरौती

एसीपी अमरनाथ यादव ने बताया कि आरोपियों ने खुर्शीद की हत्या पत्थर से कुचलकर की. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और पकड़े गए.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक किशोर खुर्शीद अनवर को उसके ही दोस्तों ने मौत के घाट उतार दिया. खुर्शीद बुधवार शाम जिम जाने के लिए घर से  निकला था. रास्ते से ही खुर्शीद के दोस्तों ने उसे अगवा कर लिया और गांव से महज एक किलोमीटर दूर उसकी हत्या कर दी. हत्या के बाद उन्होंने शव को कुएं में फेंक दिया. लेकिन कहानी यहीं खत्म नहीं हुई. आरोपियों ने खुर्शीद के मोबाइल से उसके परिवार को मैसेज भेजा और 10 लाख रुपए की फिरौती मांगी.

13 साल के खुर्शीद के पिता नजीर अहमद प्रॉपर्टी डीलिंग और घरों में रंग-पुताई का काम करते हैं. खुर्शीद अपने 11 भाई-बहनों में सबसे छोटा था. घर से जिम करने निकला और वापस नहीं लौटा. ख़ुर्शीद के अपहरण की शिकायत पर कानपुर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए सीसीटीवी फुटेज की मदद से तीन आरोपियों हुसैनी, अनफ और अवशाद (तीनों संभवतः नाबालिग हैं, हालांकि पुलिस ने अभी कन्फर्म नहीं किया है) को हिरासत में ले लिया है. हालांकि, एक आरोपी अज्जू अभी भी फरार है. पुलिस ने हुसैनी के पास से मृतक का मोबाइल भी बरामद किया है.

एसीपी अमरनाथ यादव ने बताया कि आरोपियों ने खुर्शीद की हत्या पत्थर से कुचलकर की. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और पकड़े गए. आरोपियों से पूछताछ जारी है. लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे के किनारे स्थित कुएं से शव बरामद किया गया. परिजनों की शिकायत के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपियों को पकड़ा और शव को बरामद कर लिया. पुलिस फरार आरोपी अज्जू की तलाश में जुटी है. 

अरुण अग्रवाल के इनपुट के साथ

Featured Video Of The Day
Mansa Devi Stampede: मनसा देवी भगदड़ का नया वीडियो सामने आया, हादसे पर क्या बोले CM धामी?