आग लगने की घटना में कोई हताहत नहीं, स्थिति नियंत्रण में : महाकुंभ में सिलेंडर ब्लास्ट पर प्रयागराज पुलिस

एडीजी भानु भास्कर ने कहा, सिलेंडर फटने से कोई हताहत नहीं हुई है. फिलहाल इस मामले पर जांच जारी है. अभी हम पूरी तरह से इसकी जांच करेंगे, तब बता पाएंगे कि आखिर कैसे आग लगी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नई दिल्ली:

महाकुंभ मेला क्षेत्र में रविवार दोपहर बाद भीषण आग लगने की घटना सामने आई.आग महाकुंभ मेला के सेक्टर 19 में लगी.इससे मेला क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई.  आग की लपटों और धुएं के गुबार को दूर से भी देखा जा सकता था, आग लगने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है. घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाने में जुट गईं.आग के चपेट में कई टेंट आ गए हैं. 

प्रयागराज के एडीजी भानु भास्कर ने कहा, "आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया है और हम नुकसान का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि आग सिलेंडर फटने से लगी, लेकिन कोई हताहत नहीं हुआ."

Advertisement

एडीजी भानु भास्कर ने कहा, सिलेंडर फटने से कोई हताहत नहीं हुई है. फिलहाल इस मामले पर जांच जारी है. अभी हम पूरी तरह से इसकी जांच करेंगे, तब बता पाएंगे कि आखिर कैसे आग लगी.

Advertisement

सीएम योगी भी मौके पर पहुंच चुके हैं. उन्होंने स्थिति का जायजा लिया और अधिकारियों से बात की. मेले के मुख्य अग्निशमन अधिकारी (सीएफओ) प्रमोद शर्मा ने ‘पीटीआई-भाषा' को बताया कि आग ने करीब 18 शिविरों को अपनी चपेट में ले लिया है. उन्होंने बताया कि आग पर काबू पाने के लिए दमकल की 15-16 गाड़ियां भेजी गई हैं. महाकुंभ मेला क्षेत्र में रविवार दोपहर बाद भीषण आग लगने की घटना सामने आई. आग महाकुंभ मेला के सेक्टर 19 में लगी. इससे मेला क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई.  

Advertisement

आग की लपटों और धुएं के गुबार को दूर से भी देखा जा सकता था, आग लगने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है. घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाने में जुट गईं. आग के चपेट में कई टेंट आ गए हैं.

Advertisement