अयोध्या के राम पथ पर बनी त्रिवेणी सदन मल्टी काम्प्लेक्स में मंगलवार सुबह भीषण आग लग गई. आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड टीम को तीन फायर दस्ते लगाने पड़े. चारों तरफ से दरवाजा बंद होने के कारण दरवाजा तोड़कर फायर ब्रिगेड टीम को एंट्री लेनी पड़ी. काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया. इस घटना में जान माल का नुकसान नहीं हुआ है. जानकारी के अनुसार आज सुबह लगभग 11 बजे मल्टी काम्प्लेक्स के तीसरे मंजिल में आग लगी. त्रिवेणी सदन की बिल्डिंग को अयोध्या विकास प्राधिकरण ने बनवाया है.
मुख्य अग्निशमन अधिकारी (CFO) महेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि त्रिवेणी सदन की तीसरी मंजिल के डोरमेट्री एरिया में आग लगी थी. सभी दरवाजे बंद थे. इन्हें तोड़कर फायर ब्रिगेड कर्मियों को आग बुझाने के लिए भीतर घुसना पड़ा. इससे पता चलता है कि लापरवाही बरती गई है, अग्निशमन के तीन दस्ते आग बुझाने में लगे हुए थे. कोई जन हानि नहीं हुई है.
प्राधिकरण ने आग लगने के कारणों से पल्ला झाड़ लिया है. उन्होंने बताया कि सुखसागर संस्था संचालन कर रही है. सारी एनओसी के साथ बिल्डिंग बनाई गई थी. अगर सुख सागर के संचालन में लापरवाही पाई गई तो जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी. अयोध्या विकास प्राधिकरण, सचिव एसपी सिंह ने कहा कि त्रिवेणी सदन में आग किन परिस्थितियों में लगी, यह जांच का विषय है. बिल्डिंग बायलॉज के मुताबिक बनाई गई थी. फायर एनओसी भी ली गई थी और अग्निशमन के सभी उपकरण लगे हुए थे. सुखसागर हॉस्पिटैलिटी को प्रबंधन की जिम्मेदारी दी गई थी, यदि उसकी तरफ से लापरवाही बरती गई है तो जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी.
रिपोर्ट - प्रमोद श्रीवास्तव
ये भी पढ़ें- पति से हुआ झगड़ा तो टावर पर चढ़ गई पत्नी, बचाने के लिए पुलिसवाला बना सुपरमैन देखिए