नेहा सिंह राठौड़ पर FIR दर्ज, पहलगाम हमले को लेकर विवादित टिप्पणी का आरोप

Neha Singh Rathore Case: पहलगाम आतंकी हमले में विवादित टिप्पणी को लेकर लोकप्रिय लोकगायिका नेहा सिंह राठौड़ पर एफआईआर दर्ज की गई है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नेहा सिंह राठौड़.

Neha Singh Rathore Case: यूपी में का बा... बिहार में का बा... जैसे गीतों से चर्चित हुई नेहा सिंह राठौड़ पर पहलगाम आतंकी हमले में विवादित टिप्पणी को लेकर मुकदमा दर्ज किया गया है. नेहा सिंह राठौड़ के खिलाफ यूपी की राजधानी लखनऊ में एफआईआर दर्ज कराई गई है. उनपर 11 धाराओं में मुकदमा दर्ज करवाया गया है. नेहा सिंह राठौड़ ने पहलगाम हमले को लेकर कुछ ऐसी टिप्पणी जिसे की थी, जिसे शिकायतकर्ता ने राष्ट्र विरोधी बताया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

मिली जानकारी के अनुसार नेहा सिंह राठौर के खिलाफ लखनऊ के हजरतगंज थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है. उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराने वाले एक कवि है. कवि अभय प्रताप सिंह की तहरीर पर 11 धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ है.

नेहा सिंह राठौड़ पर 11 धाराओं में मुकदमा

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार नेहा सिंह राठौड़ के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की कई धाराओं, जैसे कि 196(1)(a), 196(1)(b), 197(1)(a), 197(1)(b), 197(1)(c), 197(1)(d), 353(1)(c), 353(2), 302, 152 और IT एक्ट 69A के तहत FIR दर्ज की गई है. 

Advertisement

गाजियाबाद विधायक ने एनएसए की कार्रवाई की मांग की

इसके अलावा गाजियाबाद से बीजेपी विधायक नंद किशोर गुर्जर ने भी नेहा राठौर पर कार्रवाई के लिए मांग की है.  नंद किशोर गुर्जर की शिकायत में नेहा सिंह के ख़िलाफ़ एनएसए की कार्रवाई की मांग की गई है. नेहा सिंह राठौड़ ने पहलगाम हमले को लेकर कहा था, इसका इस्तेमाल राजनीतिक रूप से बिहार चुनाव में किया जाएगा. 

Advertisement

FIR होने पर नेहा सिंह राठौड़ ने क्या कहा

नेहा सिंह राठौड़ के खिलाफ दर्ज हुई एफआईआर पर उनका रिएक्शन भी सामने आया है. नेहा सिंह राठौड़ ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर लिखा, मेरे ऊपर FIR हो गई है. होनी भी चाहिए. एक मामूली लड़की इतने बड़े लोकतंत्र में सवाल कैसे पूछ सकती है! लोकतंत्र का साइज़ तो देखो! दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र है भाई! धन्यवाद

Advertisement

Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack: Kashmir में डर फैलाने में नाकाम आतंकी, घूमने आए पर्यटकों ने क्या बताया?