बरसाना बना 'पानीपत', जानिए क्यों छिड़ा कुल्हड़ युद्ध

यह विवाद ग्राहकों को बुलाने को लेकर हुआ. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें दोनों पक्षों को लाठी-डंडों और लस्सी के कुल्हड़ों से एक-दूसरे पर हमला करते देखा जा सकता.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • बरसाना इलाके में लाड़ली जी मंदिर के मुख्य मार्ग पर लस्सी दुकानदारों के बीच जमकर मारपीट हुई.
  • विवाद ग्राहकों को बुलाने को लेकर हुआ, जिसमें दोनों पक्षों ने लाठी-डंडे और लस्सी के कुल्हड़ों से हमला किया.
  • इस हिंसक झड़प का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिससे स्थानीय लोगों और श्रद्धालुओं में अफरा-तफरी मच गई.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
बरसाना:

उत्तर प्रदेश के बरसाना इलाके में स्थित लाड़ली जी मंदिर के मुख्य मार्ग पर मंगलवार को लस्सी दुकानदारों के दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई. बताया जा रहा है कि यह विवाद ग्राहकों को बुलाने को लेकर हुआ. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें दोनों पक्षों को लाठी-डंडों और लस्सी के कुल्हड़ों से एक-दूसरे पर हमला करते देखा जा सकता है.

घटना मंदिर जाने वाले प्रमुख मार्ग पर हुई, जिससे श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों में अफरा-तफरी मच गई. सड़क पर खुलेआम हुई इस हिंसक झड़प के दौरान मौके पर कोई पुलिसकर्मी मौजूद नहीं था, जिससे लोगों में दहशत का माहौल बन गया.

इस विवाद में कुछ लोग घायल हुए हैं, जिनमें एक महिला भी शामिल है. मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए एसपी देहात सुरेश चंद्र रावत ने कहा कि लस्सी विक्रेताओं के बीच ग्राहकों को लेकर विवाद हुआ है. उन्होंने बताया कि घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और पुलिस को तहरीर प्राप्त हो चुकी है. दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
 

Featured Video Of The Day
Syed Suhail | Bihar Election 2025: Muslim Vote Bank पर Tejashwi Vs Owaisi में टकराव | Bihar Election
Topics mentioned in this article