बहराइच में तेंदुए का खौफ, एक बच्चे की मौत, एक अन्य घायल

घटना के बाद से ही लोग दहशत में हैं. शुक्रवार और शनिवार को लगातार हुई इन घटनाओं को रोकने की कोशिश तेजकर आदमखोर को पकड़ने के लिए प्रभावित इलाके में पिंजरे लगाए गए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
बहराइच:

उत्तरप्रदेश के बहराइच में जंगल से लगे गांवों में आदमखोर तेंदुए के हमले में एक बच्चे की मौत हो गई और खेत में भैंस चरा रहे किसान को बाघ ने गर्दन दबोचकर घायल कर दिया. बहराइच के सुजौली थाना क्षेत्र के ग्राम भैंसाही में बिलख रही इस मां के जिगर के टुकड़े विक्की को घर के आंगन में खेलते वक्त शुक्रवार को आदमखोर तेंदुआ उठा ले गया था. गांव वालों ने काफी जद्दोजहद के बाद मासूम की लाश जंगल से बरामद की. उधर सुजौली रेंज के दाड़ा गांव में खेत में शनिवार को भैंस चरा रहे किसान राम मनोहर किस्मत के अच्छे थे. बाघ ने इनकी गर्दन पर हमला कर इन्हें घायल किया. आसपास खेत की रखवाली कर रहे अन्य ग्रामीणों ने हांका लगाकर किसी तरह तेंदुए से इनकी जान बचाई.

घटना के बाद से ही लोग दहशत में हैं. शुक्रवार और शनिवार को लगातार हुई इन घटनाओं को रोकने की कोशिश तेजकर आदमखोर को पकड़ने के लिए प्रभावित इलाके में पिंजरे लगाए गए हैं.

बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब बहराइच में किसी जंगली जानवर ने लोगों पर हमला किया हो. बीते साल ही आदमखोर भेड़ियों ने कई लोगों को अपना शिकार बनाया था. इतना ही नहीं इन्हें पकड़ पाना अधिकारियों के लिए बेहद मुश्किल हो गया था. इस वजह से लोगों के बीच डर का माहौल बन गया था. कई महीनों की कड़ी मशक्कत के बाद ही इन भेड़ियों को पकड़ा गया था और फिर लोगों को भेड़ियों के हमलों से राहत मिली थी. (सलीम सिद्दीकी की रिपोर्ट)

Advertisement
Featured Video Of The Day
India Pakistan Tension: Jammu से Jaisalmer तक पाकिस्तान का ड्रोन हमला फेल, EXCLUSIVE Video