बेटी की हत्या के मामले में दोषी पिता, सौतेली मां को आजीवन कारावास की सजा, जानिए क्यों मार डाला

इस मामले में पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया था. बाद में पुलिस ने मामले की छानबीन में कुछ और पाया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
झांसी :

जनपद के ग्रामीण इलाके में करीब चार साल पहले अपनी बेटी की हत्या के मामले में दोषी करार दिये गए उसके पिता और सौतेली मां को यहां की एक अदालत ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई तथा 20 हजार रुपये का अर्थदंड भी लगाया है. सहायक शासकीय अधिवक्ता राजेन्द्र रावत ने बताया कि 26 अगस्त 2021 को गुरसराय थाना क्षेत्र के कटरा मोहल्ले में रहने वाले अमित शुक्ला ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसकी नाबालिग बेटी खुशी घर के बाहर खेल रही थी, तभी अज्ञात लोगों ने उसकी हत्या कर दी.

इस मामले में पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया था. बाद में पुलिस ने मामले की छानबीन में कुछ और पाया. जांच में पाया गया कि अमित शुक्ला की पहली पत्नी की मौत हो गई थी, जिससे उनकी खुशी नाम की एक बेटी थी. बाद में, अमित ने आकांक्षा शुक्ला से दूसरी शादी कर ली थी. आकांक्षा सौतेली संतान को पसंद नहीं करती थी और इसी कारण दंपति ने उसकी हत्या कर दी.

पुलिस द्वारा जांच के बाद पति-पत्नी को आरोपी बनाया गया था.

मामले में आरोप साबित हो जाने पर, शुक्रवार को अपर जिला एवं सत्र न्यायालय द्वारा अमित शुक्ला पुत्र राधेश्याम शुक्ला सहित आकांक्षा शुक्ला पत्नी अमित शुक्ला निवासी कटरा बाजार गुरसराय को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई. उनपर 20 हजार रुपये का अर्थदण्ड भी लगाया गया.

Featured Video Of The Day
Syed Suhail | Bihar में हार के बाद कई शहरों में Congress का प्रदर्शन, उधर Nitish Kumar ने ली शपथ