पिता और पुत्र ने किया कमाल, यूपी पुलिस में बतौर कांस्टेबल एक साथ किया ज्वाइन

पिता-पुत्र की ये जोड़ी उत्तर प्रदेश के हापुड़ से है. दोनों ने एक साथ ही सिपाही भर्ती के लिए आवेदन दिया था. साथ ही परीक्षा भी एक साथ ही दी थी.

विज्ञापन
Read Time: 1 min
पिता-पुत्र ने एक साथ पुलिस में बतौर कांस्टेबल किया ज्वाइन
हापुड़:

उत्तर प्रदेश पुलिस में बीते दिनों बड़ी संख्या में कांस्टेबल पद पर भर्तियां हुई हैं. इन भर्तियों में हापुड़ जिले एक पिता-पुत्र की जोड़ी भी शामिल हैं. जिन्होंने एक साथ जाकर अपना ज्वाइनिंग लेटर लिया है. कांस्टेबल के पद पर ज्वाइन करने वाले पिता-पूत्र की जोड़ी का नाम यशपाल नागर और शेखर नागर है. यशपाल पहले आर्मी ऑर्डिनेंस कोर में थे, अब वे अपने बेटे के साथ यूपी पुलिस में सिपाही बनेंगे. 


आपको बता दें कि यशपाल नागर जो उदयरामपुर नंगला गांव के रहने वाले हैं. वो 2003 में आर्मी ऑर्डनेंस कोर में भर्ती हुए थे. 16 साल तक सेवा देने के बाद वह 2019 में रिटायर हुए. इसके बाद वो दिल्ली में आर्मी ऑर्डनेंस कोर में नौकरी कर रहे थे. 2024 में उन्होंने अपने बेटे शेखर के साथ सिपाही भर्ती के लिए एक साथ परीक्षा दी थी. दोनों ही परीक्षा में सफल रहे.अब उन्होंने साथ बतौर कांस्टेबल ज्वाइन भी किया है. 
 

Featured Video Of The Day
Mussoorie-Rishikesh से लेकर Nainital जाने वाले ध्यान दें! बिना Registration नहीं मिलेगी Entry
Topics mentioned in this article