फर्जी मार्कशीट मामला: STF ने यूनिवर्सिटी में मारा छापा, चैयरमैन सहित 9 हिरासत में 

STF को मोनाड यूनिवर्सिटी में फर्जी मार्कशीट और डिग्री जारी होने की शिकायतें मिली थीं. इसी की जांक के लिए STF की टीम शनिवार शाम यूनिवर्सिटी कैंपस में पहुंची थी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
STF ने मारा छापा, कई जरूर दस्तावेज कब्जे में लिए
हापुड़:

उत्तर प्रदेश के हापुड़ में STF की टीम ने मोनाड यूनिवर्सिटी में छापेमारी कर फर्जी मार्कशीट मामले में 9 लोगों को हिरासत में लिया है. STF ने यूनिवर्सिटी के चेयरमैन को भी पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है. साथ ही मौके से लैपटॉप,हार्ड डिस्क सर्वर सिस्टम आदि भी जब्त किया है. पुलिस फिलहाल इस पूरे मामले की जांच में जुटी है. 

आपको बता दें कि STF को मोनाड यूनिवर्सिटी में फर्जी मार्कशीट और डिग्री जारी किए जाने की शिकायतें मिली थीं. इसी की जांच के लिए STF की टीम शनिवार शाम यूनिवर्सिटी कैंपस में पहुंची. टीम ने सभी मौजूद लोगों के फोन भी कब्जे में लिए हैं. छापे की खबर फैलते ही विश्वविद्यालय प्रशासन में अफरा-तफरी मच गई.

अभी तक टीम ने कई अन्य अधिकारियों से भी पूछताछ की है. STF के अनुसार जरूरत पड़ने पर कुछ अन्य अधिकारियों से भी पूछताछ की जा सकती है.  मोनाड यूनिवर्सिटी पहले भी कई बार विवादों में रह चुकी है. विश्वविद्यालय के चेयरपर्सन मुख्य अभियुक्त विजेंद्र सिंह हुड्डा  बाइक बोट घोटाले का मास्टरमाइंड रहा है.

Featured Video Of The Day
MNS Workers Attack: Raj Thackeray पर पोस्ट करने वाले शख्स के घर MNS कार्यकर्ताओं का हंगामा
Topics mentioned in this article