UP: ट्रक-बाइक की टक्कर में दो की मौत, भीड़ ने फेंके पत्थर, 3 वाहन तोड़े, पत्रकार को भी नहीं छोड़ा

Etawah Accident: इटावा के इकदिल थाना क्षेत्र के परशूपुरा गांव के रहने वाला 35 साल का लालू  8 साल के सार्थक के साथ शाम के समय बाइक से अपने गांव जा रहा था. बिरारी ओवरब्रिज के पास उनकी बाइक पीछे से ट्रक में जा घुसी. पढ़ें अरशद जमाल की रिपोर्ट.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
इटावा सड़क हादसे में दो लोगों की मौत. (सांकेतिक फोटो)
इटावा:

उत्तर प्रदेश के इटावा में शनिवार शाम भीषण सड़क हादसा (UP Accident) हो गया. नेशनल हाईवे पर ट्रक और बाइक की टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई. ये दुर्घटना थाना इकदिल क्षेत्र के नगला दलप में आगरा-कानपुर नेशनल हाईवे पर हुई. कानपुर जा रहे ट्रक में पीछे से आ रही तेज स्पीड बाइक जा घुसी. इस हादसे में दो लोगों की जान चली गई. इस हादसे से गुस्साए लोगों ने हाईवे जाम कर पुलिस प्रशासन और वाहनों पर पथराव किया. वहीं घटना का कवरेज कर रहे स्थानीय पत्रकार के साथ भी मारपीट की गई और उसका मोबाइल छीन लिया गया. पथराव की वजह से तीन वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गए.

ट्रक में जा घुसी तेज रफ्तार बाइक, दो की मौत

 सीओ सिटी का कहना है कि बाइक की स्पीड बहुत तेज थी. जिसकी वजह से वह ट्रक में जा घुसी और दो लोगों की मौत हो गई. घटना से गुस्साए लोगों ने हंगामा और पथराव किया था. उन्हें समझाकर शांत करा दिया गया. इस पथराव में घायल हुए लोगों से प्रार्थना पत्र लेकर मुकदमा दर्ज करवाया जाएगा.

नेशनल हाईवे पर लगाया जाम, पत्रकार संग मारपीट

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद हाईवे पर स्थिति को संभाला. स्थानीय लोगों के विरोध-प्रदर्शन की वजह से हाईवे पर करीब एक घंटे तक वाहनों की आवाजाही रुकी रही. जानकारी के मुताबिक, जिला अस्पताल में कवरेज कर रहे पत्रकारों के साथ भी गुस्साए परिजनों ने नशे की हालत में हाथपाई की और उनकी माइक आईडी तोड़ दी.

दो लोगों की मौत से भड़के गांववाले

बता दें कि इकदिल थाना क्षेत्र के परशूपुरा गांव के रहने वाला 35 साल का लालू  8 साल के सार्थक के साथ शाम के समय बाइक से अपने गांव जा रहा था.  बिरारी ओवरब्रिज के पास नगला दलप गांव के सामने उनकी बाइक पीछे से ट्रक में जा घुसी. इस हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. लालू पेशे से मजदूर था. जैसे ही उसकी मौत की खबर परशूपुरा गांव पहुंची तो वहां के लोग सड़क पर उतर आए. उन्होंने नेशनल हाईवे को जाम कर दिया. उन्होंने देखते ही देखते वाहनों पर पथराव शुरू कर दिया. इस घटना में एक बस समेत दो ट्रकों के शीशे टूट गए.

Advertisement

पत्रकार संग मारपीट, छीन लिया मोबाइल

इस घटना का वीडियो बना रहे स्थानीय पत्रकार संजीव कुमार को भीड़ ने जमकर पीटा और उनका मोबाइल भी छीन लिया. इस घटना में पत्रकार को काफी चोट आई है. भीड़ ने ट्रक में आग लगाने की भी कोशिश की, लेकिन पुलिस ने समय पर पहुंचकर उसे बचा लिया. लेकिन ट्रक ड्राइवर और कंडक्टर दोनों वहां से भागने में कामयाब रहे. सीओ सिटी रामगोपाल शर्मा समेत कई थानों की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लोगों को समझाया उसके बाद प्रदर्शन कर रहे लोग हाईवे से हटे. 

Advertisement

राहगीरों पर पथराव, फेंके पत्थर

इस हादसे में घायल स्थानीय घायल पत्रकार संजीव कुमार ने बताया कि सड़क हादसे में दो लोगों की मौत की सूचना मिलने पर वह कवरेज के लिए मौके पर पहुंचे थे. लेकिन नशे में धुत लोगों में उन पर हमला कर दिया और उनके साथ जमकर मारपीट की और उसका मोबाइल लूट कर भाग गए. 

Advertisement

भीड़ ने हाईवे से जा रहे राहगीर आशीष के ऊपर भी पत्थर फेंके, जिससे उसके सिर में गंभीर चोट लग गई. उसको इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. घायल आशीष ने बताया कि हाईवे पर जाम लगा हुआ था. भीड़ पुलिस और आम लोगों, सब पर पथराव कर रही थी. 
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
BLA Attack on Pakistan Army: BLA के हमले में कितने सैनिक मरे? पाकिस्तान सरकार ने बताया