यूपी के सोनभद्र में करंट की चपेट में आने से बिजली विभाग कर्मचारी की मौत

लाइन खराब होने पर कर्मचारी लाइन मरम्मत का कार्य कर रहा था. इस दौरान अचानक मेन लाइन में आपूर्ति चालू होने से कर्मचारी करंट के संपर्क में आ गया.

विज्ञापन
Read Time: 1 min
मेन लाइन में आपूर्ति चालू होने से कर्मचारी करंट के संपर्क में आ गया था.

उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में लापरवाही से फिर एक बिजली कर्मचारी की मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक स्टेशन आपरेटर हाई वोल्टेज करंट की चपेट में आ गया. जिससे उसकी हुई दर्दनाक मौत हो गई. लाइन खराब होने पर कर्मचारी लाइन मरम्मत का कार्य कर रहा था. इस दौरान अचानक मेन लाइन में आपूर्ति चालू होने से कर्मचारी करंट के संपर्क में आ गया. नतीजतन कर्मचारी की मौत हो गई.

अक्सर लापरवाही की वजह से कई बिजली कर्मचारियों की मौत की खबरें आती रहती है. लेकिन इसके बावजूद भी ऐसे हादसे नहीं रुकते. बिजली विभाग की लापरवाही कर्मचारियों पर कितनी भारी पड़ती है, ये किसी से छिपा नहीं है. इस तरह के हादसे अक्सर खतरे की घंटी बजाते हैं, मगर फिर भी बिजली विभाग इनकी सुध नहीं लेता.

ये भी पढ़ें : राघवेंद्र के खिलाफ लोकसभा चुनाव न लड़ें ईश्वरप्पा : कर्नाटक बीजेपी अध्यक्ष

ये भी पढ़ें : शोधकर्ताओं ने भीषण गर्मी में मजदूरों पर पड़ने वाले हानिकारक प्रभावों को लेकर आगाह किया

Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025 Ground Report: RJD दफ्तर में टिकट के लिए मेला! अतरंगी लोग भी पहुंचे | Patna
Topics mentioned in this article