ग्रेटर नोएडा की स्टेलर जीवन सोसायटी के सामने बुजुर्ग की गोली मार कर हत्या

नोएडा में एक बुजुर्ग शख्स की गोली मारकर हत्या कर दी गई.फिलहाल इस मामले में पुलिस की जांच जारी है.

विज्ञापन
Read Time: 1 min
रोज पार्क में टहलने आते थे बुजुर्ग
नोएडा:

उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा वेस्ट की स्टेलर जीवन सोसायटी में बुजुर्ग का शव मिलने से हड़कंप मच गया. दरअसल 67 वर्षीय हरिकिशोर का शव सोसाइटी के सामने पार्क में मिला, जिसके गले में गोली लगी है. बताया जा रहा है कि जिनका शव मिला वो समिति के डी ब्लॉक टावर में रहते थे और रोज सुबह पार्क में टहलने आते थे. शव मिलने की सूचना पर थाना बिसरख पुलिस के प्रभारी और एसीपी मौके पर पहुंचे.

हत्या की जांच में जुटी पुलिस

इस संबंध में पुलिस का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. वरिष्ठ अधिकारी पुलिस बल के साथ मौके पर मौजूद हैं, और अब मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है. फिलहाल इस मामले में ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है. अभी तक हत्या के कारणों के बारे में भी पुख्ता तौर पर कुछ नहीं कहा जा रहा है. मगर इस हत्या से नोएडा की सोसायटी में दहशत फैल गई.

Featured Video Of The Day
PM Surya Ghar Yojana: Amethi में कैसे सफल हुई PM सूर्य घर योजना और Adani Foundation की पहल