बुजुर्ग को अस्पताल में ही आया हार्ट अटैक, डॉक्टर और कर्मचारियों ने CPR देकर बचाई जान, देखें वीडियो

मऊ के एक अस्पताल में मंगलवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब वहां इलाज कराने आए एक बुजुर्ग को हार्ट अटैक आ गया. यह देखकर अस्पताल के डॉक्टर और कर्मचारियों ने सीपीआर देकर बुजुर्ग की जान बचाई.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
मऊ:

धरती पर डॉक्टर को भगवान का दूसरा रूप माना जाता है. इस कहावत को मऊ के एक निजी अस्पताल में सच होते देखा गया. शारदा नारायण हॉस्पिटल में डॉक्टर को दिखाने के इंतजार में बैठे एक बुजुर्ग को अचानक हार्ट अटैक आ गया. वह कुर्सी से गिर पड़े. यह देखकर वहां पलभर में अफरा-तफरी मच गई.लेकिन अस्पताल के कर्मचारियों ने उन्हें सीपीआर देकर उनकी जान बचा ली.

बुजुर्ग को कैसे दी गई सीपीआर

बुजुर्ग के हार्ट अटैक आते ही मौके पर मौजूद डॉक्टरों और नर्सों की टीम ने पहले बिना देर किए कुर्सी पर ही बुजुर्ग को सीपीआर देना शुरू किया. लेकिन बुजुर्ग की स्थिति न संभलने पर बुजुर्ग को जमीन पर लिटाकर लगातार सीपीआर दिया गया. इससे उनकी सांसें लौट आईं.इसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कर इलाज शुरू किया गया.सही समय पर दी गई सीपीआर से बुजुर्ग की जान बच गई. इस मानवीय और त्वरित प्रयास की चारों ओर सराहना हो रही है.

गौरतलब है कि सीपीआर एक जीवनरक्षक तकनीक है.इसके लिए आम लोगों को भी प्रशिक्षित किया जा सकता है. हार्ट अटैक की स्थिति में समय पर सीपीआर दिए जाने से मरीज के बचने की संभावना कई गुना बढ़ जाती है. ऐसे में इस तकनीक के व्यापक प्रचार-प्रसार और प्रशिक्षण की आवश्यकता है, जिससे बढ़ते हार्ट अटैक के मामलों से प्रभावी ढंग से मुकाबला किया जा सके.

ये भी पढ़ें: पुलिस को देखते ही बदमाशों ने कर दी फायरिंग, 25 हजार के इनामी समते तीन गिरफ्तार
 

Featured Video Of The Day
Syed Suhail | Bharat Ki Baat Batata Hoon | भारतीयों को Iran छोड़ने का 'ऑर्डर' !| Top News | America
Topics mentioned in this article