बुझ गया घर का इकलौता चिराग, क्रिकेट खेलते समय सीने पर लगी बॉल और चली गई जान

कैराना का 13 साल का अबुजर अंसारी स्कूल टाइम में वो नेट प्रैक्टिस कर रहा था. करीब एक बजे होंगे, एक गेंद बाउंस होने के कारण उसके सीने में जाकर लगी, जिससे उसकी मौत हो गई.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
लखनऊ:

क्रिकेट का खेल किसे पसंद नहीं होता है. आज के दौर में बच्‍चे क्रिकेट के खेल को करियर के रूप में देखने लगे हैं और अपने खेल को बेहतर बनाने की कोशिश करते हैं. हालांकि कभी-कभी आपका पसंदीदा खेल ही जानलेवा हो जाता है. उत्तर प्रदेश के कैराना में क्रिकेट के चक्कर में एक बच्चे की जान चली गई. वो बस तेरह साल का था. वो नेट प्रैक्टिस कर रखा था. क्रिकेट खेलते समय एक गेंद लगी और वो बेहोश होकर गिर पड़ा. पहले उसे एक प्राइवेट डॉक्टर के पास ले गए. वहां से उसे एक अस्पताल रेफर किया गया. वहां पहुंचने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. 

जानकारी के मुताबिक, कैराना का 13 साल का अबुजर अंसारी अब हमारे बीच नहीं है. वह आठवीं क्‍लास में पढ़ता था. भास्कर इंटरनेशनल स्कूल में पढ़ाई करने के साथ ही कॉलेज की क्रिकेट एकेडमी में क्रिकेट भी सीखता था. 

नेट प्रैक्टिस करते वक्‍त लगी बॉल

उसके पिता अकरम ने बताया कि स्कूल टाइम में वो नेट प्रैक्टिस कर रहा था. करीब एक बजे होंगे, एक गेंद बाउंस होने के कारण उसके सीने में जाकर लगी. वह बेहोश होकर गिर गया. उन्‍होंने बताया कि एकेडमी से फोन आने पर हम लोग मौके पर पहुंचे. 

Advertisement

बिना कानूनी कार्रवाई के दफनाया

अबुजर अंसारी अपने परिवार का इकलौता बेटा था. उसकी मौत से घर का चिराग ही बुझ गया. बिना किसी कानूनी कार्रवाई के ही उसे दफना दिया गया.
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Parliament Monsoon Session: Chandrashekhar Azad ने India-Pakistan Ceasefire पर सरकार से पूछे सवाल
Topics mentioned in this article