ग्रेटर नोएडा में Thar में मिला युवक का शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

इस मामले की जांच कर रही नॉलेज पार्क थाना पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम के बाद विसरा प्रिजर्व मामले की गहनता से जांच की जा रही है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नोए़डा:

ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क थाना क्षेत्र में स्थित नामी यूनिवर्सिटी के पास थार गाड़ी में शव मिला था. संदिग्ध परिस्थितियों में एक हफ्ते पहले मिले एक छात्र का शव की पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद भी मृत्यु का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है. मृतक के परिजनों का आरोप है कि छात्र की हत्या की गई है. वहीं मामले की जांच कर रही नॉलेज पार्क थाना पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम के बाद विसरा प्रिजर्व मामले की गहनता से जांच की जा रही है.

पोस्टमार्टम रिपोर्ट से क्या कुछ पता चला

इसी थार गाडी में दिल्ली के शालीमार बाग निवासी हर्ष शर्मा बेहोशी की हालत में 3 दिसंबर शारदा यूनिवर्सिटी के पुश्ता के पास से मिला था. उसकी गाड़ी अंदर से लॉक थी. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची थाना नॉलेज पार्क ने उसे नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर द्वारा उसको मृत घोषित कर दिया गया. थाना नॉलेज पार्क पुलिस ने शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया. लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मृत्यु का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है, विसरा प्रिजर्व किया गया है.

मृतक के परिजनों ने लगाया ये आरोप

मृतक के परिजनों का आरोप है कि छात्र की हत्या की गई है. मामले की जांच कर रही नॉलेज पार्क थाना पुलिस का कहना है, जांच के दौरान पता चला मृतक शारदा यूनिवर्सिटी का छात्र नही था. मृतक के परिजनों द्वारा दिल्ली में गुमशुदगी दर्ज करायी गयी थी. पुलिस सभी बिंदुओं पर गहनता से जांच कर रही है, फिलहाल इस मामले में अन्य आवश्यक कार्रवाई जारी है. हर्ष शर्मा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव था.

Featured Video Of The Day
Adani Group का IIM Calcutta के छात्रों के लिए Scholarship Program, जानिए क्या है इसकी खासियत
Topics mentioned in this article