बिहार के बक्सर के बाद अब यूपी के गाजीपुर में नदी में तैरते दिखे शव

बिहार के बक्सर के बाद अब उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में गंगा के किनारे शव मिलने का मामला सामने आया है. मंगलवार को गाजीपुर के गंगा तट पर कुछ शव दिखाए दिए है. 

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
गाजीपुर: स्थानीय लोगों ने इलाके में बदबू फैलने और पुलिस पर अनदेखी का आरोप लगाया है
गाजीपुर:

बिहार के बक्सर के बाद अब उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में गंगा के किनारे शव मिलने का मामला सामने आया है. मंगलवार को गाजीपुर के गंगा तट पर कुछ शव दिखाए दिए है. गाजीपुर और बक्सर के बीच करीब 55 किलोमीटर की दूरी है. बक्सर में सोमवार को दर्जनों शव पानी में तैरते हुए दिखाई दिए थे. इन लाशों को देखने के बाद बिहार के अधिकारियों ने तर्क दिया था कि यह उत्तर प्रदेश से आई हैं. अधिकारियों के अनुसार बिहार में शवों को पानी में डालने की परंपरा नहीं है. जिस तरह उत्तर भारत के ग्रामीण इलाकों में संक्रमण के मामले तेजी से सामने आ रहे हैं, उसको देखते हुए इन शवों के कोविड संक्रमित होने का संदेह जताया जा रहा है. 

Read Also: गंगा में तैरकर आए शवों पर UP-बिहार का 'मेरा-तेरा' जारी, 71 का शवदाह, DNA और कोविड सैंपल लिए गए

आशंका व्यक्त की जा रही है कोविड मरीजों की मौत के बाद ग्रामीणों ने डर से शवों को नदी में प्रवाहित कर दिया होगा. गौर हो कि गांवों में कोविड मरीजों के अंतिम संस्कार के नियमों के पालन का अभाव देखा जा रहा है. ऐसे में इन बात से इनकार नहीं किया जा सकता है कि कोविड संक्रमित होने के बाद शवों को नदी में बहा दिया गया हो. शवों के किनारे आने के बाद स्थानीयों में डर है कि दूषित पानी के कारण संक्रमण और तेजी से फैलेगा, वहीं अधिकारी इस मामले की जांच में जुटे हुए हैं. गाजीपुर के जिलाअधिकारी एमपी सिंह ने समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा कि फिलहाल हम जांच कर रहे हैं कि यह शव कहां से आए हैं. 

Advertisement

Read Also: कोरोना काल में गंगा-यमुना नदी में बहते हुए मिले शव, केंद्रीय मंत्री बोले,'मामले को संज्ञान में ले जांच कराएं राज्‍य'

Advertisement

वहीं स्थानीय लोगों प्रशासन पर अनदेखी का भी आरोप लगा रहे हैं. स्थानीय निवासी अखंड ने समाचार एजेंसी से बात करते हुए कहा कि हमने इस मामले की जानकारी अधिकारियों को दी थी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई थी. अगर इसी तरह हालात हैं तो हमें डर है कि जल्द ही हम भी कोरोना संक्रमण की चपेट में आ जाएंगे. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
New Delhi Terror Alert: Delhi और Punjab Pakistan खुफिया एजेंसी और Bangladesh आतंकियों के निशाने पर