भाग लो भाग... चंबल में नहाने गए युवक पर मगरमच्छ ने किया हमला, देखें- खौफनाक वीडियो

आगरा में चंबल नदी में नहाने गए एक युवक पर मगरमच्छ ने हमला कर दिया. हमले के बाद युवक ने बहादुरी दिखाते हुए मगरमच्छ पर ताबड़तोड़ मुक्के मारे. फिर तेजी से वहां से भागा. इसका वीडियो अब वायरल हो रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
आगरा के चंबल नदी में नहाने गए युवक पर मगरमच्छ का हमला. इनसेट में घायल युवक.

Crocodile Attack Video: चंबल नदी में नहाने गए एक युवक पर मगरमच्छ ने हमला कर दिया. इस दौरान नदी किनारे कुछ और लोग भी मौजूद थे. जिन्होंने न केवल लड़के को जल्दी से जल्दी से वहां से भागने के लिए कहा, साथ ही मगरमच्छ के हमले का वीडियो भी बना लिया. अब यह खौफनाक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वायरल वीडियो में दिख रहा है कि युवक चंबल नदी में नहा रहा है. जहां पर वो खड़ा है वहां करीब कमर तक पानी है. युवक के साथ दो और लोग नहा रहे हैं. लेकिन तभी सबसे आगे नहा रहे युवक पर मगरमच्छ अचानक हमला कर देता है. 

आगरा के जैतपुर क्षेत्र के केंजरा घाट की घटना

यह घटना आगरा के जैतपुर क्षेत्र के केंजरा घाट की है. युवक अपनी बहादुरी के कारण मगरमच्छ के हमले से बच गया. फिलहाल उसका इलाज चल रहा है. जहां उसने बताया कि समझ ही नहीं आया कि मगरमच्छ कब पीछे से आ गया. मगरमच्छ ने युवक के हाथ और सिर पर हमले किए. जिससे वो बुरी तरह से जख्मी हो गया है. 

Advertisement

युवक ने बताया कि नहाते समय अचानक पीछे से मगरमच्छ आ गया. फिर मैंने उसपर ताबड़तोड़ मुक्के मारे और तेजी से वहां से भागा. घायल युवक तिन्नेतपुरा गांव के रहने वाला है.

Advertisement

करीब 5 मिनट तक मगरमच्छ से लड़ता रहा युवक

मगरमच्छ ने युवक को दूर तक घसीटा भी है. करीब पांच मिनट तक युवक मगरमच्छ से लड़ता रहा. इस दौरान का एक खौफनाक वीडियो भी सामने आया है. जिसमें आस-पास मौजूद लोग उसे भागने की बात कर रहे हैं. स्थानीय लोगों ने कहा कि अगर युवक ने बहादुरी न दिखाई होती तो वह आज जिंदा न होता. 

Advertisement

(आगरा से लक्ष्मीकांत पचौरी की रिपोर्ट)

Featured Video Of The Day
Bus Catches Fire: क्यों लगती है बस में आग? Lucknow हादसे के बाद सबसे बड़ी पड़ताल | NDTV की मुहीम