यूपी : दवाई वाला चारा खाते ही मर गई गौशाला की सैकड़ों गाय , श्रावस्ती में मचा हडकंप

डॉक्टर ने आकर गायों के स्वास्थ्य की जांच की और चारे में दवा मिलकर गायों को देने को चारे में दवा मिलाई गई, और गायों को खिला दी गई. जिसके बाद गौ आश्रम केंद्र शमशान घाट में तब्दील होने लगा. (एनडीटीवी के लिए अमीर रिजी की रिपोर्ट)

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
डॉक्टर ने दी थी गायों के लिए दवाई

उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती की गौशाला में बीती रात डॉक्टरों की लापरवाही के चलते सैकड़ो गांव गायों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि गौशाला में कुछ गायों की तबीयत खराब थी डॉक्टरों ने आकर देखा और दवा दी. सभी गायों के चारे में डॉक्टर की दी गई दवा को मिला दिया गया, जिसके बाद एक के बाद एक गायों की मौत का सिलसिला शुरू हो गया. इसके बाद देखते ही देखते गौशाला शमशान घाट में तब्दील हो गया और सैकड़ो गायों की मौत हो गई.

दवाई खाते ही मरने लगी गाय

जिस गौशाला में ये सब हुआ हुआ, वो श्रावस्ती जनपद के गिलौला विकासखंड के काशीपुर के मूसा गांव में है. जहां पर कल कुछ गायों की तबीयत खराब थी, डॉक्टर ने आकर गायों के स्वास्थ्य की जांच की और चारे में दवा मिलकर गायों को देने को चारे में दवा मिलाई गई, और गायों को खिला दी गई. जिसके बाद गौ आश्रम केंद्र शमशान घाट में तब्दील होने लगा. एक के बाद एक गायों की मौत का सिलसिला जो शुरू हुआ तो सैकड़ो गायों की मौत हो गई.

गायों की मौत से पूरे जिले में हड़कंप

गायों की मौत से पूरे जिले में हड़कंप मच गया. आनन फानन में गौ आश्रम पहुंचे डीएम और SP ने मौके की जांच शुरू की. डीएम ने कहा कि डॉक्टरों की टीम बुलाई गई है और उच्च स्तरीय जांच भी होगी जांच में दोषी पाए गए लोगों के ऊपर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. वहीं स्थानीय लोगों का आरोप है कि कुछ गायों को गौ आश्रम के चोरी से कर्मचारियों के द्वारा गड्ढा खोदकर दफना भी दिया गया. अब सवाल यही उठ रहा है कि गौशाला में हुई सैकड़ों गायों की मौत की जिम्मेदार कौन है.
 

Featured Video Of The Day
Pawan Singh Vs Khesarilal, चुनावी मैदान में 'स्टार वॉर'! | Syed Suhail | Bharat Ki Baat Batata Hoon
Topics mentioned in this article