यूपी में ‘पेपर लीक वाली सरकार’ के परीक्षा तंत्र में भ्रष्टाचार चरम पर : प्रियंका गांधी

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 12 वीं कक्षा की अंग्रेजी भाषा की परीक्षा का प्रश्न पत्र लीक हुआ, 24 जिलों में यह परीक्षा रद्द कर दी गई

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (फाइल फोटो).
नई दिल्ली:

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा आयोजित बोर्ड की 12 वीं कक्षा की अंग्रेजी भाषा की परीक्षा का प्रश्न पत्र लीक होने को लेकर बुधवार को आरोप लगाया कि ‘पेपर लीक वाली भाजपा सरकार' के परीक्षा तंत्र में भ्रष्टाचार चरम पर है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार को इस बारे में गंभीर और ठोस कदम उठाने चाहिए.

कांग्रेस की उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी ने ट्वीट किया, ‘‘यूपी बोर्ड 12 वीं का आज होने वाला अंग्रेजी का पेपर लीक हो गया और परीक्षा रद्द करनी पड़ी.15 से अधिक परीक्षाओं के पेपर लीक वाली भाजपा सरकार के परीक्षा तंत्र में भ्रष्टाचार चरम पर है. यूपी के युवा नहीं चाहते कि उनका प्रदेश पेपर लीक जैसी चीजों के लिए जाना जाए.'' उन्होंने कहा, ‘‘सरकार को इस दिशा में गंभीर व ठोस कदम उठाने होंगे.''

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा आयोजित बोर्ड की 12 वीं कक्षा की अंग्रेजी भाषा की परीक्षा का प्रश्न पत्र लीक होने के बाद बुधवार को 24 जिलों में यह परीक्षा रद्द कर दी गई. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. अब यह परीक्षा 13 अप्रैल को प्रथम पाली में सुबह आठ बजे से पूर्वान्ह ग्यारह बजे तक आयोजित की जाएगी.
 

Featured Video Of The Day
Jammu Kashmir Assembly: क्या Delhi वापिस देगी जम्मू कश्मीर को राज्य का दर्जा? | Neeta Ka Radar
Topics mentioned in this article