प्रतापगढ़ में नाबालिग बहनों को भगाकर बेचने की साजिश, आरोपियों की तलाश में पुलिस

गांव के लोगों ने बताया कि माजिदा बेगम नाम की महिला को भी रात साढ़े 8 बजे एक लड़की को गांव के बाहर ले जाते हुए देखा गया था.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में दो सगी नाबालिग बहनों को किडनैप कर लिया गया. पड़ोस में रहने वाले गैर समुदाय के युवकों ने दोनों बहनों को पहले झांसे में लिया, फिर जबरन बुर्का पहनाकर उसे गांव से बाहर ले जाने के लिए रेलवे स्टेशन पर ले गया. लेकिन पुलिस ने रेलवे स्टेशन से दोनों लड़कियों को उनके चंगुल से छुड़ा लिया. इस दौरान मौका पाकर आरोपी फरार हो गया. पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए टीमें बनाई हैं. उनकी तलाश में दबिश दी जा रही है. मामला देल्हूपुर थाना क्षेत्र का है.

साल की 2 बेटियां 13 मई की शाम घर से निकली थीं. कलावती के मुताबिक, बेटियों ने बताया था कि वे गांव की सबरीन के साथ खेत जा रही हैं. देर रात तक घर न लौटने पर कलावती ने सबरीन से बेटियों के बारे में पूछा. लेकिन उसने गाली-गलौज करते हुए कलावती को भगा दिया.

इसके बाद कलावती ने 112 पर कॉल कर सूचना दी. साथ ही खुद भी बच्चियों की तलाश में निकल पड़ीं. गांव में पूछताछ के दौरान पता चला कि सबरीन के पति कलीम उर्फ बड़कन्ने, मोनू उर्फ साबिर, सैफ अली और तीन अन्य लोग लड़कियों को बुर्का पहनाकर कहीं ले गए थे.

गांव के लोगों ने बताया कि माजिदा बेगम नाम की महिला को भी रात साढ़े 8 बजे एक लड़की को गांव के बाहर ले जाते हुए देखा गया था. यह जानकारी परिजनों ने पुलिस को दी. इस पर पुलिस एक्टिव हो गई. अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गेश सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर मामला सुसंगत धाराओं में दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर दी है. दोनों बहनों के 164 के बयान की कार्यवाही की जा रही है.

अमितेन्द्र श्रीवास्तव की रिपोर्ट

Featured Video Of The Day
Israel Hamas War: Hamas का खूनी खेल, लोगों को गोलियों से भून डाला! | Syed Suhail | War Crime
Topics mentioned in this article