कांग्रेस ने राजनीतिक फायदे के लिए "नक्सलवाद और आतंकवाद" को दिया बढ़ावा : योगी आदित्यनाथ

योगी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व और विकास कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि पिछले नौ साल में काशी(मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी) को वैश्विक मान्यता मिली है. 

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
(फाइल फोटो)
वाराणसी/लखनऊ:

उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने शुक्रवार को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि विपक्षी पार्टी को गरीबों, दलितों और पिछड़ों के अपमान के लिए देश से माफी मांगनी चाहिए. उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के लिए शुक्रवार को 1,780 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया.

इस अवसर पर सम्पूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय मैदान में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि ''देश ने कल देखा है कि किस तरह से कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी ने संसदीय मर्यादा को ताक पर रखते हुए दलित, गरीब, पिछड़े और वंचितों के खिलाफ बयान दिया और जब न्यायालय की ओर से इसे लेकर ‘खरी खोटी' सुनाई गई तो कांग्रेस नेता न्यायालय की अवमानना करने पर उतारू हो गये.''

उन्होंने कहा कि ''कांग्रेस को गरीबों, दलितों और पिछड़ों के अपमान के लिए देश से माफी मांगनी चाहिए.'' उल्लेखनीय है कि सूरत (गुजरात) की एक अदालत ने ‘‘मोदी उपनाम'' संबंधी टिप्पणी को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ 2019 में दर्ज आपराधिक मानहानि के एक मामले सूरत की एक अदालत द्वारा मानहानि के मामले में सजा सुनाये जाने के मद्देनजर केरल की वायनाड संसदीय सीट का प्रतिनिधित्व कर रहे राहुल गांधी को शुक्रवार को लोकसभा की सदस्यता के लिए अयोग्य ठहराया गया.

योगी ने अपने संबोधन में आरोप लगाया, ''गरीब, दलित, वंचित, पिछड़ा वर्ग का कोई बेटा अगर देश के शीर्ष पद पर जाता है तो कांग्रेस और उसके नेताओं को ये फूटी आंख नहीं सुहाता है.'' मुख्‍यमंत्री ने यह भी आरोप लगाया कि ‘‘कांग्रेस ने हमेशा से देश को बांटने की राजनीति की है और अपने राजनीतिक फायदे के लिए नक्सलवाद और आतंकवाद को बढ़ावा दिया है.''

लखनऊ में जारी एक आधिकारिक बयान के अनुसार विकास कार्यों की चर्चा करते हुए अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि ''भारत की प्रगति पर जहां एक तरफ दुनिया गौरव की अनुभूति कर रही है; वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं, जिनकी कई पीढ़ियों को उत्तर प्रदेश ने नेतृत्व करने का मौका दिया लेकिन वो जब प्रदेश से बाहर जाते हैं तो प्रदेश की और जब देश से बाहर जाते हैं तब भारत को कटघरे में खड़ा करते थे.''

उन्होंने राहुल गांधी मामले में कांग्रेस नेताओं की प्रतिक्रिया पर टिप्पणी करते हुए कहा कि ''कांग्रेस देश की संवैधानिक संस्थाओं को कटघरे में खड़ा करके अपना उल्लू सीधा कर रही है। कांग्रेस ने देश के विकास के बारे में कभी नहीं सोचा.''

Advertisement

योगी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व और विकास कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि पिछले नौ साल में काशी(मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी) को वैश्विक मान्यता मिली है. उन्होंने कहा कि न सिर्फ आध्यात्मिक और सांस्कृतिक विरासत के स्तर पर बल्कि भौतिक विकास के स्तर पर भी काशी की ख्याति वैश्विक स्तर पर पहुंच चुकी है.

यह भी पढ़ें -
-- दिल्ली एनसीआर के कई इलाकों में बारिश, आंधी के साथ फुहारें पड़ते रहने का अनुमान
-- भगोड़े खालिस्तानी अलगाववादी अमृतपाल सिंह के दिल्ली में छिपे होने की संभावना : सूत्र

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Top International News April 9: Trump Tariff | China | Israel Hamas War | Saudi Arabia Visa Ban
Topics mentioned in this article