पार्टी के पुनरुद्धार पर विचार के लिए आयोजित यूपी कांग्रेस की बैठक बीच में छोड़कर दिल्‍ली लौटीं प्रियंका गांधी

राज्‍य कांग्रेस मीडिया के उपाध्‍यक्ष पंकज श्रीवास्‍तव ने न्‍यूज एजेंसी PTI से कहा, "हां, वे दिल्‍ली के लिए रवाना हो गई हैं."

विज्ञापन
Read Time: 21 mins
प्रियंका गांधी वाड्रा ने फरवरी-मार्च में यूपी में हुए विधानसभा चुनाव में पार्टी की अगुवाई की थी
लखनऊ:

यूपी में कांग्रेस को पुनर्जीवन देने की रणनीति पर विचार के लिए दो दिवसीय 'नव संकल्‍प कार्यशाला' में भाग लेने लखनऊ पहुंचीं पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) अपना दौरा छोटा कर दिल्‍ली लौट आई हैं. एक पार्टी नेता ने गुरुवार को यह जानकारी दी.  प्रियंका के दिल्‍ली जल्‍दी लौटने का कारण नहीं बताया गया है. राज्‍य कांग्रेस मीडिया के उपाध्‍यक्ष पंकज श्रीवास्‍तव ने न्‍यूज एजेंसी PTI से कहा, "हां,  वे दिल्‍ली के लिए रवाना हो गई हैं."प्रियंका, हाल के यूपी विधानसभा चुनावों में पार्टी की करारी हार के बाद पार्टी के पुनरुद्धार की  रणनीति पर विचार के लिए कार्यशाला में भाग लेने बुधवार को राजधानी लखनऊ पहुंची थीं. उन्‍हें दूसरे दिन के कार्य्क्रम में हिस्‍सा लेना था लेकिन स्‍थानीय पार्टी नेताओं ने बताया कि वे बुधवार देर रात ही वापस लौट गई हैं. यह पूछने पर किया क्‍या कार्यशाला गुरुवार को भी जारी रहेगी, श्रीवास्‍तव ने कहा कहा-हां, हमारे राष्‍ट्रीय सचिव यहां है और यह चल रही है. प्रियंकाजी के कार्यक्रम के अलावा कुछ भी कैंसल नहीं हुआ है.   

एआईसीसी महासचिव प्रियंका ने फरवरी-मार्च में राज्‍य  में हुए विधानसभा चुनाव में "लड़की हूं, लड़ सकती हूं" के नारे के साथ पार्टी की अगुवाई की थी. वर्ष 2024 के आम चुनाव के पहले, राजनीतिक रूप से बेहद अहम उत्‍तर प्रदेश की पार्टी इकाई में नई ऊर्जा का संचार करने बड़ी चुनौती उनके सामने है. प्रियंका ने यूपी विधानसभा चुनावों में बढ़-चढ़कर प्रचार में हिस्‍सा लिया था लेकिन पार्टी राज्‍य की 403 सीटों में से केवल दो में ही जीत हासिल कर पाई थी. 

कपिल सिब्बल के पार्टी से इस्तीफा देने के बाद राज्यसभा में कांग्रेस का इस प्रदेश से कोई प्रतिनिधित्व नहीं रह गया है. सिब्बल ने सपा के समर्थन से राज्यसभा के लिए निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर नामांकन दाखिल किया है.वहीं राज्य विधान परिषद में कांग्रेस से एकमात्र सदस्य दीपक सिंह का कार्यकाल जुलाई में समाप्त होने जा रहा है, जिससे विधान परिषद में पार्टी का कोई प्रतिनिधित्व नहीं रह जाएगा. बुधवार दोपहर यहां पहुंची प्रियंका ने अपने संबोधन में पार्टी कार्यकर्ताओं से विधानसभा चुनाव के नतीजों को लेकर निराश नहीं होने का आग्रह किया और जीत हासिल होने तक दोगुनी ऊर्जा के साथ काम करने को कहा था. यह दो-दिवसीय कार्यशाला प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में हो रही है, जिसमें पहले दिन कांग्रेस के डिजिटल सदस्यता अभियान, आगामी नगर निकाय चुनावों, पार्टी संगठन आदि मुद्दों पर चर्चा की गई.  

Advertisement

- ये भी पढ़ें -

* "'देश को बांटकर जिन्ना और नेहरू ने दिखाई बुद्धिमानी', कांग्रेस नेता का बयान
* कोरोना संक्रमित हुईं कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, कांग्रेस बोली- ED में पेशी पर नहीं पड़ेगा असर
* "पाटीदार नेता हार्दिक पटेल BJP में शामिल, आज ही ट्वीट करके खुद को बताया था छोटा-सा सिपाही

Advertisement

"पीएम से विनती, AAP के सभी मंत्रियों, विधायकों को जेल में डाल दीजिए": अरविंद केजरीवाल

Advertisement
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Top 10 Headlines: Rajya Sabha के Offer पर क्या Chhagan Bhujbal लेंगे बड़ा फैसला? | NCP | Ajit Pawar
Topics mentioned in this article