मुगलों से नहीं, छत्रपति शिवाजी महाराज से है आगरा की पहचान : CM योगी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि अपनी आगरा की ऐतिहासिक और सांस्कृतिक पहचान है. ये किसी मुगलों से जुड़ी नहीं है. उन्होंने कहा कि आगरा का संबंध ब्रजभूमि से है, वृंदावन बिहारी लाल और राधा रानी से है. आगरा की पहचान अगर किसी से है, तो वह छत्रपति शिवाजी महाराज से है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
आगरा:

उत्तर प्रदेश के आगरा में एक कार्यक्रम में योगी सरकार के 8 वर्षों की उपलब्धियों को दर्शाने वाली 'एक झलक' रिपोर्ट कार्ड डॉक्यूमेंट्री दिखाई गई. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए CM योगी ने कहा कि आगरा की पहचान मुगलों से नहीं बल्कि ब्रजभूमि से है. वृंदावन बिहारी लाल और राधा रानी से है. आगरा की पहचान अगर किसी से है, तो वह छत्रपति शिवाजी महाराज से है.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि अपनी आगरा की ऐतिहासिक और सांस्कृतिक पहचान है. ये किसी मुगलों से जुड़ी नहीं है. उन्होंने कहा कि आगरा का संबंध ब्रजभूमि से है, वृंदावन बिहारी लाल और राधा रानी से है. आगरा की पहचान अगर किसी से है, तो वह छत्रपति शिवाजी महाराज से है. 

CM योगी ने कहा कि पूर्ववर्ती सरकार ने आगरा में एक म्यूजियम का निर्माण शुरू किया था और उसका नाम मुगल म्यूजियम रखा था. सीएम योगी ने इस पर सवाल उठाते हुए पूछा आखिर मुगलों का आगरा से क्या संबंध है? सीएम योगी ने कहा कि मेरी सरकार ने इस म्यूजियम का नाम छत्रपति शिवाजी महाराज के नाम पर किया और इसके भव्य स्मारक के निर्माण की कार्ययोजना बनाई है.

CM योगी आदित्यनाथ ने कहा कि दुनिया अभिभूत थी कि अयोध्या में रामलला विराजमान हो रहे हैं. लेकिन कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के घरों में सन्नाटा था. हाल ही में जब प्रयागराज में भव्य और दिव्य महाकुंभ का आयोजन हुआ, तब भी समाजवादी पार्टी लगातार झूठा प्रचार कर रही थी. 66 करोड़ श्रद्धालु एक ही स्थान पर एक आयोजन का हिस्सा बने, ऐसा पहले कभी नहीं हुआ. कांग्रेस और समाजवादी पार्टी को जब मौका मिला तो उन्होंने कभी कोई विकास नहीं किया और अब जब विकास हो रहा है तो वे उसमें बाधा बनने का काम कर रहे हैं.

Featured Video Of The Day
SSC Phase 13 Re-Exam में भी गड़बड़ी, छात्रों ने लगाए आरोप, सुनिए Students ने क्या कहा? | SSC CGL