सीएम योगी को मिला जन्मदिन का सबसे बड़ा तोहफा, राम दरबार में किया राम जी का तिलक

अयोध्या के भव्य मंदिर में आज प्रभु राम अपने परिवार संग पधारे हैं. अपने तीनों भाईयों, पत्नी सीता और परम भक्त हनुमान के साथ भगवान राम का आज अयोध्या में आगमन हुआ. मंत्र की पहली मंजिल पर राम दरबार के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में सीएम योगी आज मुख्य जजमान बने.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
लखनऊ:

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को उनके जन्मदिन पर सबसे बड़ा उपहार मिला. अयोध्या में राजा राम का तिलक करने का मौका मिला. वे राम दरबार के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में मौजूद रहे. अयोध्या के भव्य मंदिर में आज प्रभु राम अपने परिवार संग पधारे हैं. अपने तीनों भाईयों, पत्नी सीता और परम भक्त हनुमान के साथ भगवान राम का आज अयोध्या में आगमन हुआ. मंत्र की पहली मंजिल पर राम दरबार के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में सीएम योगी आज मुख्य जजमान बने. अब तक ये जिम्मेदारी राम जन्म भूमि ट्रस्ट के सदस्य अनिल मिश्रा संभाल रहे थे. 

योगी आदित्यनाथ अपने 53वें जन्मदिन के अवसर पर आज अयोध्या पहुंचे. इस विशेष दिन पर उन्होंने श्रीरामलला मंदिर में विधि-विधान से दर्शन-पूजन किया और भगवान श्रीराम की आरती उतारी.  वे विभिन्न मंदिरों में प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल हुए और श्रद्धालुओं का अभिवादन किया. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रामकथा हेलीपैड पर उतरने के बाद सबसे पहले हनुमानगढ़ी मंदिर पहुंचे. यहां उन्होंने भगवान बजरंगबली की विधि-विधान से पूजा-अर्चना की. हनुमानगढ़ी में पूजा के बाद वे श्रीरामलला मंदिर की ओर रवाना हुए. मंदिर पहुंच कर मुख्यमंत्री ने भगवान श्रीराम की विधिवत पूजा की और उनकी आरती उतारी. इस दौरान मंदिर परिसर में मौजूद श्रद्धालुओं ने जय श्रीराम के जयघोष के साथ उत्साहपूर्ण माहौल बनाया. मुख्यमंत्री ने भक्तों के साथ संवाद किया और लोगों ने उन्हें जन्म दिन की शुभकामनाएं दीं.

राम दरबार के साथ साथ छह और भी मंदिरों की प्राण प्रतिष्ठा हुई. ये सभी मंदिर के परकोटे में बने हैं. परकोटा के ईशान कोण पर शिव मंदिर, अग्निकोण में गणेशजी, दक्षिणी भुजा के मध्य में हनुमानजी, नैऋत्य कोण में सूर्य, वायव्य कोण में मां भगवती के साथ परकोटा की उत्तरी भुजा ते बीच में अन्नपूर्णा माता प्रतिष्ठित हुईं. ये सभी मूर्तियां सफेद संगमरमर से बनी हैं. इन सभी मंदिरों में प्राण प्रतिष्ठा समारोह वैदिक रीति से संपन्न हुआ, जिसमें मुख्यमंत्री मौजूद रहे. तीन दिनों तक चलने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह के आज आख़िरी दिन विशेष पूजा हुई. 

Advertisement

योगी आदित्यनाथ गोरक्ष पीठ के महंत भी हैं. इस पीठ का राम जन्म भूमि आंदोलन से बड़ा पुराना नाता रहा है. सीएम योगी के गुरू महंत अवैद्यनाथ भी आंदोलन से जुड़े रहे. उनके गिर दिग्विजय नाथ ने तो राम जन्म भूमि के लिए लंबी लड़ाई लड़ी. आंदोलन का सालों तक नेतृत्व किया. इस लिहाज़ से योगी के लिए आज का दिन बहुत इमोशनल रहा.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Punjab के मोगा में संपत्ति के लिए भाई ने भाई पर चढ़ाई कार, देखिए CCTV फुटेज | News Headquarter