सीसीटीवी, शौचालय, स्वच्छ पेयजल... कावड़ यात्रा की तैयारियों पर सीएम योगी ने दिये विशेष निर्देश

गाजियाबाद में हुई मीटिंग में कांवड़ यात्रा की तैयारियों पर विस्तार से चर्चा हुई. सीएम योगी आदित्यनाथ ने  टीला  मोड़, कादराबाद बार्डर से गाजियाबाद-दिल्ली बार्डर, दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे और एनएच-24 व एनएच-9 पर विशेष व्यवस्था करने के निर्देश दिए.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
गाजियाबाद:

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज गाजियाबाद के दौरे पर थे. अगले महीने से कांवड यात्रा शुरू हो रही है. इस दौरान कहीं भी किसी तरह की कोई गड़बड़ी न हो, इसलिए योगी ने बैठक बुलाई. यात्रा पश्चिमी यूपी के मुस्लिम बाहुल्य इलाकों से भी गुजरती है. इस दौरान कई बार सांप्रदायिक झगड़े हो चुके हैं. यूपी में बीजेपी की सरकार बनने के बाद से ही कांवड यात्रा एजेंडे में टॉप पर रहा है. योगी आदित्यनाथ खुद ही यात्रियों पर पुष्प वर्षा कर चुके हैं. हरिद्वार से गंगा जल लेकर श्रद्धालु यूपी से लेकर हरियाणा और राजस्थान के शिव मंदिरों में जल चढ़ाते हैं. सीएम योगी ने बुधवार को ही सभी जिलों के डीएम और एसपी के साथ बैठक की थी. 

गाजियाबाद में हुई मीटिंग में कांवड़ यात्रा की तैयारियों पर विस्तार से चर्चा हुई. सीएम योगी आदित्यनाथ ने  टीला  मोड़, कादराबाद बार्डर से गाजियाबाद-दिल्ली बार्डर, दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे और एनएच-24 व एनएच-9 पर विशेष व्यवस्था करने के निर्देश दिए. उन्होंने वॉच टावर, कांवड़ शिविर, सड़क मरम्मत, रास्ते में लाइट के इंतज़ाम, सीसीटीवी, शौचालय, स्वच्छ पेयजल, और चिकित्सा सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने को कहा. इसके अलावा, डिवाइडर कट पर बैरिकेडिंग, खाद्य पदार्थों की दुकानों पर रेट लिस्ट प्रदर्शन, मांस-मदिरा की दुकानें रास्ते में खुला न होने के निर्देश दिए. 

सीएम योगी आदित्यनाथ का जोर इस बात पर है कि यात्रा में कोई गड़बड़ी न हो. कहीं कोई अव्यवस्था न हो. किसी तरह की सड़क  दुर्घटना न हो. रास्ते में कोई असामाजिक व्यक्ति न घुस जाए. सीएम योगी को चिंता अपनी हिंदुत्व वाली छवि की है. उन्हें फ़िक्र अपनी बाबा बुलडोजर वाली इमेज की है. कांवड  यात्रा को  सुरक्षित बनाने के लिए योगी ने फूल प्रूफ व्यवस्थाओं पर जोर दिया. उन्होंने महत्वपूर्ण स्थानों पर पब्लिक एड्रेस सिस्टम, मानव रहित रेलवे फाटकों पर प्रबंधन, सामुदायिक शौचालयों और पेट्रोल पंपों पर सफाई, खाद्य सामग्री की नियमित जांच और महिला-पुरुष शौचालयों की पृथक व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा। कांवड़ शिविरों में डस्टबीन, स्वच्छता मित्रों की तैनाती, अग्निशमन यंत्र, बालू, और पानी की व्यवस्था के साथ-साथ प्लास्टिक मुक्त और ईको-फ्रेंडली कप, गिलास और प्लेट के उपयोग को प्रोत्साहित करने के निर्देश दिए. सीएम ने यात्रा को शांतिपूर्ण और भव्य बनाने के लिए प्रशासन को हर स्तर पर तैयार रहने को कहा.

Advertisement
Featured Video Of The Day
PM Modi का Mamata Banerjee पर हमला 'TMC के कुशासन से जूझ रहा बंगाल, BJP पर जनता का भरोसा'
Topics mentioned in this article