20 रुपये में दवा लगाकर गंजापन दूर करने का देते थे झांसा, 3 आरोपी मेरठ से गिरफ्तार

20 रुपये में गंजेपन का इलाज के बाद दवा रिएक्शन होने पर एक व्यक्ति ने पुलिस में केस दर्ज कराया और कैंप के आयोजकों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की मांग की थी. एफआईआर पर तुरंत कार्रवाई करते हुए पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. (श्याम परमार की रिपोर्ट)

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
मेरठ:

मेरठ के लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र में गंजे लोगों को बाल उगाने का झूठा सपना दिखाकर ठगी करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोप है कि ये आरोपी गंजेपन के इलाज के नाम पर दवा लगाने की सलाह देकर लोगों से ठगी कर रहे थे. पुलिस ने छापा मारकर इन तीनों को गिरफ्तार किया और उनके पास से संबंधित सामग्री भी बरामद की है.

दवा रिएक्शन के बाद एक व्यक्ति ने पुलिस में केस दर्ज कराया और कैंप के आयोजकों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की मांग की थी. एफआईआर पर तुरंत कार्रवाई करते हुए पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

क्या है पूरा मामला?
गंजेपन की समस्‍या को दूर करने वाला एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया था. इसमें वायरल वीडियो के बाद बीते रविवार सुबह मेरठ के एक पते पर लोगों की भीड़ लग गई थी. यहां हर कोई एक ही मर्ज का मारा था और वो था गंजापन. वायरल वीडियो में अपने बाल खो चुके लोगों के सिर पर विशेष दवाई लगाकर बाल उगाने का दावा करने वाले लोग मेरठ के बिजनौर के रहने वाले हैं और दिल्ली के मंडोली इलाके में काफी वक्‍त से इस तरह का कैंप चला रहे हैं.

मेरठ में दो दिवसीय कैंप की व्यवस्था करने वाले आयोजकों ने बताया कि दिल्ली वाले सेंटर पर भी दवा वाले दिनों में भारी भीड़ रहती है, जिसमें मेरठ के लोगों का नंबर नहीं आ पाता है. दवा लगाने वाले सलमान और अनीस मेरठ के आयोजकों के रिश्तेदार हैं, इसलिए उन्‍होंने विशेष रिक्वेस्ट करके मेरठ में भी दो दिवसीय रविवार और सोमवार को कैंप रखवाया.

इस स्पेशल कैंप के आयोजकों को भी आने वाली भीड़ का अंदाजा नहीं था. गंजेपन के इलाके के लिए सिर पर दवाई लगाने का इंतजाम पहले शौकत बैंकेट हॉल में किया गया था. हालांकि देखते ही देखते हजारों की भीड़ लग गई और सारे इंतजाम धरे रह गए. इसके बाद आयोजकों को दवा लगाने की व्यवस्था हॉल के बजाय खुले मैदान में करनी पड़ी. साथ ही टोकन सिस्टम शुरूकर भीड़ को काबू में करने की कोशिश की गई, लेकिन बेकाबू भीड़ को कंट्रोल करना मुश्किल हो रहा था. 


 

Featured Video Of The Day
Trump Putin Alaska LIVE Summit: Ukraine War से Global Tension तक Deal? | Breaking News | Top News