'आप योगी आदित्यनाथ हैं या बुलडोजर नाथ?' : गोरखपुर में छत्तीसगढ़ CM भूपेश बघेल का UP सीएम पर निशाना

अगले साल के उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने योगी आदित्यनाथ के निर्वाचन क्षेत्र गोरखपुर में बोलते हुए कहा कि प्रियंका गांधी वाड्रा के नेतृत्व में कांग्रेस राज्य से सत्तारूढ़ भाजपा का सफाया कर देगी.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल.
लखनऊ:

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रविवार को गोरखपुर में कांग्रेस की "प्रतिज्ञा रैली" के दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि चूंकि उन्होंने "गरीबों के घरों को बुलडोजर" से गिराना शुरू कर दिया है, क्या उन्हें अब 'बुलडोजर नाथ' कहा जाना चाहिए? सीएम बघेल ने कहा, 'नाथ समुदाय में, गरीबों, किसानों और मजदूरों को गले लगाने की परंपरा है, लेकिन आपको क्या हुआ कि आपने गरीबों के घरों में बुलडोजर चलाना शुरू कर दिया? आप योगी आदित्यनाथ हैं या बुलडोजर नाथ?' उन्होंने यह आरोप यूपी सरकार के अवैध निर्माणों को हटाने के लिए जन अभियान के संदर्भ में लगाया है.

अगले साल के उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने योगी आदित्यनाथ के निर्वाचन क्षेत्र गोरखपुर में बोलते हुए कहा कि प्रियंका गांधी वाड्रा के नेतृत्व में कांग्रेस राज्य से सत्तारूढ़ भाजपा का सफाया कर देगी.

तालिबानी जानते हैं कि भारत की तरफ बढ़े तो ‘एयर स्ट्राइक तैयार' है : CM योगी

सीएम बघेल ने कहा, 'हमारी बेटियां न केवल फर्श पर झाड़ू लगाती हैं, बल्कि जरूरत पड़ने पर लक्ष्मी बाई और दुर्गा भी बन जाती हैं. जब देश के लिए खुद को बलिदान करने की जरूरत होती है, तो वे इंदिरा गांधी भी बन जाती हैं. मैं योगी आदित्यनाथ से कहना चाहूंगा कि पूर्वांचल से, पूरे यूपी से भाजपा का सफाया कर देंगी.'

Advertisement

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी सोनभद्र, उन्नाव, हाथरस और लखीमपुर की घटनाओं से संबंधित मुद्दों के लिए लड़ रही हैं.

Advertisement

जब प्रियंका गांधी लखीमपुर खीरी जिले की ओर जा रही थीं तो उन्हें सीतापुर के एक गेस्ट हाउस में नजरबंद कर दिया गया, उसका जिक्र करते हुए बघेल ने कहा,'जब उन्हें नजरबंद किया गया था, उनका कमरा साफ नहीं था, वह झाड़ू से फर्श साफ कर रही थीं. और मुख्यमंत्री (योगी आदित्यनाथ) ने कहा था कि लोगों ने उन्हें इसी लायक छोड़ा है.'

Advertisement

यूपी में हर जगह अपराधियों का तांडव, गोरखपुर में बोलीं प्रियंका गांधी

Featured Video Of The Day
Saif Ali Khan घर आते ही ऑटोवाले से मिले, क्या-क्या बाते हुईं... सुनिए