UP: बदायूं में महिला ने 9 पिल्लों को तालाब में फेंका, सभी की मौत, केस दर्ज

पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सिद्धार्थ वर्मा ने बताया कि आरोपी महिला के पड़ोसी विभोर शर्मा की तहरीर पर अनीता देवी और उसके पति सूर्यकांत उर्फ भूरा के खिलाफ पशु क्रूरता निवारण अधिनियम 1860 और आईपीसी की धारा 429 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. बुधवार को ही पिल्लों को जन्म हुआ था.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
प्रतीकात्मक फोटो.
बदायूं:

उत्तर प्रदेश में कुछ समय पहले एक चूहे को निर्दयता पूर्वक पानी में डुबोकर मारने की घटना के बाद ऐसा ही एक मामला सामने आया है. बदायूं में एक महिला ने 9 नवजात पिल्लों को कथित तौर पर तालाब में फेंक दिया, जिससे उन सबकी मौत हो गयी. पुलिस ने इसकी जानकारी दी. पुलिस ने आरोपी महिला के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.

पुलिस के मुताबिक, जनपद के कोतवाली बिसौली क्षेत्र के बसई गांव में एक महिला ने कुत्ते के 9 पिल्लों को कथित तौर पर तालाब में फेंक दिया. उन्होंने बताया कि जबरदस्त ठंड में पानी में डूबने से सभी 9 पिल्लों की मौत हो गई. इस घटना की जानकारी मिलने के बाद पशु प्रेमी मौके पर पहुंचे और पुलिस को इसकी सूचना दी. पुलिस ने स्थानीय ग्रामीणों की मदद से पिल्लों के शवों को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है.

पशु प्रेमी विभोर शर्मा की तहरीर पर महिला और उसके पति के खिलाफ पशु क्रूरता निवारण अधिनियम की धारा 1860 और भारतीय दंड संहिता की धारा 429 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस के अनुसार सूर्यकांत उर्फ भूरे की पत्नी अनीता ने एक दिन पहले 9 पिल्लों को गुरुवार की सुबह गांव के तालाब में कथित तौर पर फेंक दिया.

Advertisement

पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सिद्धार्थ वर्मा ने बताया कि आरोपी महिला के पड़ोसी विभोर शर्मा की तहरीर पर अनीता देवी और उसके पति सूर्यकांत उर्फ भूरा के खिलाफ पशु क्रूरता निवारण अधिनियम 1860 और आईपीसी की धारा 429 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट और मामले की जांच के बाद दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

Advertisement

उल्लेखनीय है कि जिले में कुछ समय पूर्व एक चूहे को पकड़ कर निर्दयता पूर्वक पानी में डुबोकर मारने का वीडियो वायरल हुआ था, जिसके बाद आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था.

Advertisement

ये भी पढ़ें:-

स्निफर डॉग का कमाल, युगांडा से आई महिला के पर्स से निकलवा दिया 5.35 करोड़ रुपये का ड्रग्स

कुत्ता उड़ते पक्षियों का कर रहा था पीछा, समुद्र किनारे लगाई छलांग, फिर जो हुआ, हंसते-हंसते पेट में हो जाएगा दर्द

Advertisement


 

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
CM Omar Abdullah Exclusive Interview | CM उमर को किस बात का अफसोस है? | India Pakistan Ceasefire
Topics mentioned in this article