कार टोल नहीं हुआ डिटैक्ट तो उतरवा ली सोने की अंगूठी, टोल कर्मियों पर मुकदमा दर्ज

हापुड़ बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष गजेन्द्र सिंह चौहान और एडवोकेट के सहायक असीम चौधरी सोमवार देर रात्रि में हापुड़ से दिल्ली एयरपोर्ट के लिए कार से जा रहे थे. जैसे ही वह पिलखुवा टोल प्लाजा पर पहुंचा, तभी कार में लगा फास्टैग छिजारसी टोल प्लाजा पर टैक्नीकल कारणों की वजह से डिटैक्ट नहीं हुआ.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
हापुड़:

उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में पिलखुवा स्थित छिजारसी टोल प्लाजा पर एक बार फिर टोल कर्मियों की गुंडई सामने आई है. यहां टोल कर्मियों ने एक कार के फास्टैग से टोल डिटैक्ट न होने पर कार सवार की सोने की अंगूठी को उतरवा लिया. घटना की शिकायत पर पिलखुवा कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर लिया है. वहीं टोल अधिकारियों ने इस तरह के आरोपी को गलत बताया है.

हापुड़ बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष गजेन्द्र सिंह चौहान और एडवोकेट के सहायक असीम चौधरी सोमवार देर रात्रि में हापुड़ से दिल्ली एयरपोर्ट के लिए कार से जा रहे थे. जैसे ही वह पिलखुवा टोल प्लाजा पर पहुंचा, तभी कार में लगा फास्टैग छिजारसी टोल प्लाजा पर टैक्नीकल कारणों की वजह से डिटैक्ट नहीं हुआ. इस पर टोल प्लाजा पर तैनात टोलकर्मियों ने गुंडई करते हुए चालक सहायक चौधरी की सोने की अंगूठी मांग ली और उसके साथ मारपीट कर उसे भगा दिया. घटना की जानकारी पुलिस को दी गई तो पुलिस मौके पर पहुंची तब जाकर टोलकर्मियों ने अंगूठी को वापस किया. घटना से जुड़ा सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है. जिसमें कार सवार की टोलकर्मियों से नोंकझोंक हो रही है.

वहीं दूसरी तरफ टोल अधिकारियों कहा कि गाड़ी पर Fastag नहीं लगा था. इस दौरान टोल कर्मियों ने शुल्क मांगा. उसने शुल्क के बदले अपनी अंगूठी देने लगा. जिस दौरान टोल कर्मियों ने अंगूठी लेने से इंकार कर दिया लेकिन जबरन अपनी अंगूठी टोल कर्मी को देकर चला गया. जब मौके पर पुलिस पहुंची तो उसकी अंगूठी को वापस कर दिया गया.

टोल प्लाजा पर लगें सीसीटीवी फुटेज में अंगूठी को रखते हुए टोल कर्मा दिखाई दे रहा है. वहीं इस मामले में पुलिस ने टोल कर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. (मौ अदनान की रिपोर्ट)

Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025 से ठीक पहले Khesari Lal Yadav को कौन सा बड़ा झटका लगा? | Chhapra | Top News
Topics mentioned in this article