UP के बलरामपुर में तेज रफ्तार ट्रक ने कार को मारी टक्कर, एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत, 8 घायल

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बलरामपुर जिले में हुए सड़क हादसे में लोगों की मौत पर गहरा शोक जताया और शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना जाहिर की. पढ़ें सलीम सिद्दीकी की रिपोर्ट...

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
यूपी के बलरामपुर में भीषण सड़क हादसा.
बलरामपुर:

उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले में एक भीषण सड़क हादसा हो गया. बलरामपुर-तुलसीपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक कार और तेज रफ्तार ट्रक के बीच हुई भीषण टक्कर (UP Balrampur Road Accident) में एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई वहीं 8 लोग घायल हो गए. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, परिवार बुधवार और गुरुवार मध्य रात्रि को देहात थाना क्षेत्र के चकवा गांव के पास एक शादी समारोह में शामिल होकर वापस लौट रहा था. तभी उनकी कार को तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी.

हादसे पर सीएम योगी ने जताया दुख

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बलरामपुर जिले में हुए इस सड़क हादसे में लोगों की मौत पर गहरा शोक जताया है. मुख्यमंत्री कार्यालय के एक्स पर एक पोस्ट के मुताबिक, उन्होंने शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की.

कार-ट्रक की भीषण टक्कर में 5 की मौत

अधिकारियों के मुताबिक, कार-ट्रक की टक्कर इतनी तेज थी कि कार सवार एक ही परिवार के पांच सदस्यों की मौके पर ही मौत हो गई. गंभीर रूप से घायल आठ लोगों को बलरामपुर के जिला मेमोरियल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना की सूचना मिलने पर जिलाधिकारी पवन अग्रवाल और पुलिस अधीक्षक विकास कुमार घायलों से मिलने अस्पताल पहुंचे. उन्होंने अधिकारियों को घायलों का अच्छे से अच्छा इलाज देने के निर्देश दिए.

Featured Video Of The Day
Hijab Controversy पर भड़कीं Iqra Hasan, CM Nitish Kumar पर उठाए गंभीर सवाल! | Bihar Politics | UP