गूगल मैप ने फिर दे दिया धोखा, मंजिल तक पहुंचने के बजाय बरेली की सूखी नहर में गिर गई कार

बरेली में जीपीएस सिस्टम के भरोसे 3 लोग कार पर सवार होकर कहीं जा रहे थे. तभी जीपीएस ने अधूरे पुल का रास्ता दिखा दिया, जिससे गिरकर तीनों की मौत हो गई. (एनडीटीवी के लिए रणदीप सिंह की रिपोर्ट)

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
घायल युवक की हालत सामान्य
बरेली:

उत्तर प्रदेश के बरेली में एक बार फिर से गूगल मैप की वजह से एक और हादसा हो गया. अभी कुछ दिन पहले बरेली, बदायूं रोड पर गूगल मैप की ग़लती से तीन लोगों की रामगगा नदी मे गाड़ी गिरने से मौत हो गई थी. अभी ये मामला पूरी तरह ठंडा भी नहीं पड़ा था कि एक बार फिर गूगल मैप की वजह से बरेली में हादसा हो गया. हालांकि शुक्र इस बात का रहा कि हादसे में किसी को भी कोई चोट नहीं आई है.

कैसे नहर में गिरी गाड़ी

सुबह जब गांव वाले निकले तो देखा की सूखी नहर में एक सफेद रंग की गाड़ी गिरी हुई है. इसकी सूचना तुरंत ही पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने क्रैन की मदद से कार को बाहर निकाला और तीनों लोगो को अस्पताल ले जाया गया. जहां सभी युवकों की हालात सामान्य है. ये घटना बरेली के इज्जत नगर थाना क्षेत्र के पीलीभीत रोड की है. बताया जा रहा है कि गूगल मैप के बताए निर्देश पर जा रही एक कार कलापुर की सूखी पड़ी नहर में पलट गई.

रास्ता भटकने पर ली गूगल मैप की मदद

तीन युवक कानपुर से पीलीभीत जा रहे थे, रास्ता तलाशने के लिए उन्होंने गूगल मैप की मदद ली. लेकिन पीलीभीत बायपास पर एक नहर किनारे छोटे से रास्ते पर यह हादसा हो गया. औरैया के रहने वाले दिव्यांशु सिंह अपनी कार से बरेली के सेटेलाइट से गूगल मैप लगाकर पीलीभीत जा रहे थे. मंगलवार की सुबह कलापुर नहर के पास गांव बरकापुर तिराह के पास कार नहर में जा गिरी.

इस कार में तीन लोग सवार थे, हालांकि किसी को ज्यादा चोट नहीं आई है. गनीमत रही की इस सड़क हादसे में नहर के अंदर पानी नहीं था जिस स्थान पर हादसा हुआ वहां पर सूखी नहर थी. अगर नदी मेें पानी होता तो शायद तीनों युवकों की जान भी जा सकती थी. नहर में पानी न होने की वजह से युवक कार से निकलने में कामयाब हुए और तीनों की जान बच गई.

सुबह के वक्त छाया हुआ था कोहरा

ग्रामीण ने बताया कि कार सवाल गूगल मैप से आ रहे थे, तभी कच्चे रास्ते से बचाते वक्त गाड़ी पलट गई. दरअसल आगे पुलिया कटी हुई है उसी में पलट गई तीन लोग थे. ये सुबह 6 बजे की घटना है,उस समय कोहरा बहुत था. एक और ग्रामीण ने बताया आराम से जा रहे थे और गाड़ी पलट गई उनके चोट नही लगी गूगल मैप से देखकर आ रहे थे.

पुलिस अधिकारी ने क्या कुछ बताया

एसपी सिटी ने बताया आज एक चार पहिया वाहन बरेली से पीलीभीत की ओर जा रहा था. कालपुर एक गांव पड़ता है थाना इज़्ज़त नगर के अंतर्गत वहा पर गूगल मैप पर उन्होंने देखा कि एक शॉर्टकट बताया जा रहा था. उस शॉर्टकट को लेते हुए नहर के रास्ते चले गए और गाड़ी नहर में उतर गई. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची कोई भी जन हानि नहीं हुई है. कोई दुर्घटना नही हुई है गाड़ी को ट्रैक्टर के माध्यम से नहर से बाहर निकाला गया.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Sukhbir Badal Attacked: Golden Temple के दरवाजे सुखबीर बादल को छू कर निकली मौत | Khabron Ki Khabar