बुलंदशहर: मानसिक रूप से अस्वस्थ बच्ची के साथ बलात्कार, आरोपी गिरफ्तार

बुलंदशहर में मानसिक रूप से अस्वस्थ एक नाबालिग लड़की के साथ उसी गांव के रहने वाले एक युवक ने कथित तौर पर बलात्कार किया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
प्रतीकात्मक तस्वीर

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले के खुर्जा नगर थाना इलाके के एक गांव में बुधवार देर शाम मानसिक रूप से अस्वस्थ एक नाबालिग लड़की के साथ उसी गांव के रहने वाले एक युवक ने कथित तौर पर बलात्कार किया. यह जानकारी पुलिस ने दी.
पुलिस ने उक्त आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस अधीक्षक ग्रामीण बजरंग बली चौरसिया ने बताया यह घटना थाना खुर्जा नगर के अंतर्गत एक गांव में शाम साढ़े सात बजे के करीब हुई. उन्होंने बताया कि बच्ची नाबालिग है और मानसिक रूप से अस्वस्थ है. उन्होंने बताया कि बच्ची की आयु तेरह साल के करीब है और गांव के बच्चों के साथ खेलने के दौरान उसी गांव का ही एक व्यक्ति आया और अकेलेपन का फायदा उठाकर बच्ची के साथ कथित रूप से बलात्कार किया.

उन्होंने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि बालिका को चिकित्सकीय जांच के लिए भेज दिया गया है और पुलिस मामला दर्ज करके आगे की कार्रवाई कर रही है.
ये भी पढें:- 
"परंपराओं के तहत ही.." : संसद सत्र को लेकर PM को लिखे खत पर सोनिया गांधी को संसदीय कार्य मंत्री का जवाब
पीएम मोदी का पर्सनल टच, गाला डिनर : G20 शिखर सम्मेलन के लिए यह है भारत की तैयारी

Featured Video Of The Day
Mokama Murder Case में Election Commission का ताबड़तोड़ एक्शन | Dularchand Yadav | Breaking