श्मशान के पास कार में चल रहा था BJP के जिला मंत्री का 'इश्किया', VIDEO शूट होने पर लगे माफी मांगने

वीडियो सामने आने के बाद भी शिकारपुर पुलिस ने अभी तक राहुल बाल्मीकि के खिलाफ कोई एक्शन नहीं लिया है. बीजेपी ने राहुल बाल्मीकि अनुसूचित जाति मोर्चा के जिला मंत्री पद का दायित्व सौंपा हुआ. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
वीडियो वायरल होने के बाद से आरोपी राहुल बाल्मीकि फरार है.
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले के कैलावन गांव के एक श्मशान घाट में बीजेपी नेता राहुल बाल्मीकि एक शादीशुदा महिला के साथ आपत्तिजनक स्थिति में पकड़े गए.
  • स्थानीय लोगों को एक संदिग्ध कार देखकर शक हुआ. जब ये लोग कार के पास पहुंचे तो राहुल बाल्मीकि को अर्धनग्न अवस्था में पाया.
  • पकड़े जाने के बाद राहुल बाल्मीकि ने लोगों के पैर पकड़कर माफी मांगी, जबकि महिला ने अपने चेहरे को दुपट्टे से छिपा लिया.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।
बुलंदशहर:

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में एक बीजेपी नेता श्मशान घाट में एक शादीशुदा महिला के साथ आपत्तिजनक हालत में पकड़े गए. ये मामला शिकारपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव कैलावन के श्मशान घाट का है. श्मशान घाट में कार पार्क कर बीजेपी नेता राहुल बाल्मीकि एक शादीशुदा महिला के साथ कार में आपत्तिजनक स्थिति में थे. तभी वहां कुछ लोग पहुंच गए और इन्हें रंगे हाथों पकड़ लिया. जानकारी के अनुसार स्थानीय लोगों ने श्मसान घाट में संदिग्ध कार खड़ी दिखी, ऐसे में उन्हें शक हुआ. स्थानीय लोग जैसे ही कार के पास पहुंचे तो उन्होंने राहुल बाल्मीकि अर्धनग्न अवस्था में देखा. ऐसा में लोगों को शक हुआ और उन्होंने राहुल से कार के दरवाजे खोलने को कहा. 

लोगों से लगे माफी मांगने

इस घटना से जुड़ा एक वीडियो भी सामने आया है. जिसमें पकड़े जाने पर राहुल बाल्मीकि लोगों के पैर पकड़कर माफी मांगते हुए नजर आया. जबकि उनके साथ मौजूद महिला दुपट्टे से अपना मुंह छिपाते हुए नजर आई. ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद से राहुल बाल्मीकि फरार बताया जा रहा है. 

बीजेपी ने राहुल बाल्मीकि अनुसूचित जाति मोर्चा के जिला मंत्री पद का दायित्व सौंपा हुआ है. वीडियो सामने आने के बाद भी शिकारपुर पुलिस ने अभी तक कोई एक्शन नहीं लिया है. 

Advertisement

हाल ही में मध्य प्रदेश के बीजेपी नेता मनोहरलाल धाकड़ का एक आपत्तिजनक वीडियो वायरल हुआ था. जिसमें वो दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर एक महिला के साथ आपत्तिजनक हालत में दिखे थे. आपत्तिजनक वीडियो वायरल होने के बाद मनोहरलाल और उनकी महिला साथी के खिलाफ केस दर्ज हुआ था. साथ ही  सीसीटीवी में कैद हुई उनकी कार को भी जब्त कर लिया था.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Building Collapse: 4 मंजिला इमारत गिरी, अब तक 5 लोगों की मौत, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी |NDTV India