सुहागरात पर दूल्‍हा-दुल्‍हन की मौत, सुबह कमरे में मिली दोनों की लाश; मातम में बदला जश्न

Bride and Groom Death: अयोध्‍या के सहादतगंज मुरावन टोला में एक दूल्‍हा-दुल्‍हन की मौत से घर में कोहराम मच गया. सुहागराज पर दोनों की मौत हो गई. इसके बाद से ही इलाके में इसी घटना की चर्चा है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
दूल्‍हा-दुल्‍हन की मौत के बाद परिवार की खुशियां मातम में बदल गई.
लखनऊ:

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के एक परिवार की खुशियां उस वक्‍त मातम में बदल गई, जब सुहागरात पर ही दूल्हा और दुल्हन की मौत (Bride and Groom Death) हो गई. यह स्‍तब्‍ध कर देने वाली घटना अयोध्‍या की है. यहां पर सात मार्च को शादी थी और आठ मार्च को दुल्‍हन विदा होकर ससुराल आई थी. हालांकि बीती रात सुहागरात पर ही दोनों की संदिग्‍ध मौत हो गई. आज शादी के बाद प्रीतिभोज होना था और परिवार उसे लेकर तैयारी में जुटा था कि दूल्‍हा-दुल्‍हन की मौत से घर में मातम छा गया है. वहीं पूरे इलाके में इसी घटना की चर्चा है. 

जानकारी के मुताबिक, यह घटना अयोध्‍या के थाना कैंट के सहादतगंज मुरावन टोला की है. यहां के एक घर में हर कोई शादी की खुशियां मना रहा था. खुशी के मौके पर पूरे घर को शानदार ढंग से सजाया गया था. परिवार के लोग शादी के बाद प्रीतिभोज की तैयारी कर रहे थे. हालांकि सुबह सात बजे तक जब दूल्‍हा-दुल्‍हन का दरवाजा नहीं खुला तो परिजनों को शक हुआ. घरवालों ने दरवाजा खटखटाया. हालांकि कोई जवाब नहीं मिला. 

दरवाजा तोड़कर देखा तो उड़ गए होश

इसके बाद घबराए परिजनों ने दरवाजा तोड़ दिया और कमरे में उन्‍होंने जो देखा उससे उनके होश उड़ गए. कमरे में दुल्हन बिस्तर पर मृत पड़ी थी तो दूल्हा छत के हुक से लटका हुआ था. आनन फानन में पुलिस और लड़की के घरवालों को सूचना दी गई. साथ ही तुरंत दोनों को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. इस घटना के बाद ही परिवार में मातम छा गया है. 

Advertisement

दूल्‍हे के भाई दीपक ने बताया कि हम लोग सब्‍जी लेने के लिए मंडी चले गए थे. मंडी में ही घर से फोन आया कि जल्‍दी आओ. यहां आए तो देखा कि प्रदीप फांसी पर लटका है. उन्‍होंने बताया कि परिवार में किसी भी तरह की कोई नाराजगी नहीं थी. 

Advertisement

बेटी की मां का रो-रोकर बुरा हाल

सात मार्च को प्रदीप की शादी हुई थी और आठ मार्च को दुल्हन की विदाई हुई थी. आज उनके रिसेप्शन की तैयारी चल रही थी, लेकिन इस दर्दनाक हादसे ने खुशियों को मातम में बदल दिया. बेटी की मौत की खबर सुनकर मां का रो-रोकर बुरा हाल है. 

Advertisement

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस के मुताबिक, रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की असली वजह का खुलासा हो पाएगा. 

Advertisement

सांसद ने घटना को बताया दुखद 

एसएसपी राज करण ने बताया कि पुलिस फिलहाल हर एंगल से मामले की जांच कर रही है. यह आत्महत्या है या फिर कोई और वजह यह पोस्‍टमार्टम की रिपोर्ट के आने के बाद ही साफ हो पाएगा. 

समाजवादी पार्टी के सांसद अवधेश प्रसाद भी घटनास्थल पर पहुंचे.  उन्‍होंने इस घटना को दुखद और दर्दनाक बताया. 

Featured Video Of The Day
Amitabh Bachchan और Abhishek Bachchan 2 Watches क्यों पहनते हैं? वजह कर देगी हैरान!