सीतापुर में नाव पलटी, 3 की मौत; कानपुर में होली के बाद गंगा नहाने गए 6 युवक डूबे, तलाश जारी

यूपी के दो अलग-अलग जिलों में नदी में डूबने से 9 लोगों की मौत की खबर सामने आई है. सीतापुर में नाव पलटने से तीन लोगों की मौत हो गई. जबकि कानपुर में गंगा में 6 युवक डूब गए.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

उत्तर प्रदेश के दो अलग-अलग जिलों से बड़े हादसे की खबर सामने आई है. पहली घटना सीतापुर जिले से सामने आई, जहां शनिवार को एक नाव पलटने से तीन लोगों की मौत हो गई. वहीं दूसरी घटना कानपुर से सामने आई, जहां होली खेलने के बाद गंगा नहाने गए 6 युवक डूब गए. इन दोनों हादसों में हताहत हुए लोगों के परिवार में मातम पसरा है. मिली जानकारी के अनुसार सीतापुर के शारदा नदी में संतुलन बिगड़ जाने से लोगों से भरी नाव पलट गई. इससे नदी में डूबने से तीन लोगों की मौत हो गई. 

अब तक 6 लोगों को ग्रामीणों ने नदी में कूद कर बाहर निकाला. नदी में लापता बच्चे और अन्य लोगों की ग्रामीणों के द्वारा तलाश की जा रही है. 50 से अधिक ग्रामीण लोगों को बचाने के लिए नदी में कूदे. घटना की सूचना पाकर मौके के लिए प्रशासनिक अधिकारी हुए रवाना.

अंतिम संस्कार में शामिल होने जा रहे लोगों से भरी नाव पलटी

बताया जाता है कि हादसे के शिकार हुए लोग एक दिन पूर्व नदी में एक युवक की डूब कर मौत हो जाने से अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए जा रहे थे. ये सभी नाव में बैठकर जा रहे थे. घटना की जानकारी मिलने के बाद ग्रामीणों में मचा कोहराम परिवारों का रो-रो कर बुरा हाल है. यह घटना सीतापुर के तंबौर थाना क्षेत्र के रतनगंज इलाके का है. 

Advertisement

कानपुर के दो अलग-अलग घाटों पर 6 युवक गंगा में डूबे

उधर दूसरी ओर कानपुर में होली के बाद गंगा स्नान करने गए 6 युवकों की डूब गए. यह घटना कानपुर के अलग-अलग 2 घाटों पर हुए. अभी तक किसी को लाश नहीं मिली. गोताखोर और एनडीआरएफ की टीमें शवों की तलाश में जुटी है. पहली घटना महाराजपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत चांदनपुर गांव के सिलवासा गंगा घाट की.

Advertisement

कानपुर में रील बनाते समय गंगा में डूबे 4 युवक

यहां पर 4 युवकों में से एक युवक रील बनाते समय गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा, उसे बचाने के प्रयास में 3 अन्य युवक भी डूबे. डूबे हुए लोगों में राहुल सिंह, सुमित सिंह, महेंद्र कुशवाहा उर्फ नीरज और प्रियांशु है. इनके दो अन्य साथी राजकुमार यादव व शिवम साहू गहरे पानी मे न जाने के कारण बच गए.

Advertisement

शनिवार सुबह फिर शुरू हुई तलाश, लेकिन सफलता अभी तक नहीं

पुलिस ने स्टीमर से खोजबीन शुरू की, लेकिन अंधेरा होने के कारण राहत व बचाव कार्य रोकना पड़ा. शनिवार सुबह एनडीआरएफ और गोताखोरों की टीम द्वारा खोजबीन फिर से की गई शुरू. लेकिन अभीतक किसी की लाश नही मिली. वहीं इसी तरह थाना जाजमऊ इलाके के बुढियाघाट में नहाने के दौरान 2 युवक डूब गए. जिनकी तलाश जारी है.

(सीतापुर से समीर और कानपुर से अरुण अग्रवाल की रिपोर्ट)

Advertisement
Featured Video Of The Day
Website पर ध्यान भटकाने वाली चीजों से कैसे बचें | Tech Tips | Gadgets 360 With Technical Guruji