कागज तो फाड़ भी सकते हैं, लेकिन... छात्रा ने हाथ पर लिखा सुसाइड नोट, फिर खत्म कर ली जिंदगी

ब्लैकमेलिंग से तंग आकर 25 साल की लड़की ने हाथ पर सुसाइड नोट लिख कर अपनी जान दे दी. नोट में मनचलों पर गंभीर आरोप लगाए है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले के देहरा मिलक गांव में 25 वर्षीय रुचि ने आत्महत्या कर ली.
  • रुचि ने अपने हाथ पर सुसाइड नोट लिखकर ब्लैकमेलिंग करने वाले युवक पर गंभीर आरोप लगाए थे.
  • रुचि को गांव के युवक अरुण ने उसकी तस्वीर खींचकर ब्लैकमेल करना शुरू किया था.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
अमरोहा:

उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले के सैदनगली थाना क्षेत्र के देहरा मिलक गांव में एक 25 वर्षीय युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतका की पहचान दुष्यंत की बेटी रुचि के रूप में हुई है, जो टीजीटी की छात्रा थी. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

ब्लैकमेलिंग से तंग आकर 25 साल की लड़की ने हाथ पर सुसाइड नोट लिख कर अपनी जान दे दी. नोट में मनचलों पर गंभीर आरोप लगाए है. उसे डर था कि कागज पर लिखा नोट कोई फाड़ ने दे.

तस्वीर खींच ली और ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया
रुचि ने आत्महत्या से पहले अपने हाथ पर सुसाइड नोट लिखा, जिसमें उसने गांव के ही युवक अरुण को अपनी मौत का जिम्मेदार ठहराया. बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले रुचि गांव के एक लड़के के साथ बाइक पर जा रही थी, तभी अरुण ने उनकी तस्वीर खींच ली और उसे ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया.

परिजनों के अनुसार, अरुण ने पहले रुपये लेकर मामला रफा-दफा करने की बात कही. रुचि ने उसे 5,000 रुपये भी दे दिए, लेकिन इसके बाद उसने 50,000 रुपये की मांग कर दी. लगातार ब्लैकमेलिंग और मानसिक उत्पीड़न से परेशान होकर रुचि ने आत्मघाती कदम उठा लिया.

छात्रा का शव उसके घर के कमरे में फंदे से लटका मिला. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और परिजनों की तहरीर पर अरुण और उसके भाई के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस का कहना है कि सुसाइड नोट और अन्य साक्ष्यों के आधार पर मामले की जांच की जा रही है. 
 

Featured Video Of The Day
America और Russia के बीच तनाव बढ़ा, Trump ने Nuclear पनडुब्बी तैनात करने के दिए आदेश | Breaking