सुरक्षा के बहाने लोगों को डराना चाहती है भाजपा : अखिलेश यादव

अखिलेश यादव ने आरोप लगाया, ‘‘प्रधानमंत्री के ‘ड्रीम प्रोजेक्ट’ में घटिया सुरक्षा का इंतजाम साजिश और षड्यंत्र है, सरकार इसी बहाने लोगों को डराने की तैयारी में हैं.’’

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव (फाइल फोटो).
कन्नौज (उत्तर प्रदेश):

समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने संसद की सुरक्षा में सेंध लगाने की घटना पर शुक्रवार को सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर प्रहार करते हुए कहा कि भाजपा सुरक्षा के बहाने लोगों को डराना चाहती है.

शुक्रवार को यहां एक वैवाहिक समारोह में शामिल होने आए अखिलेश यादव ने पत्रकारों से बातचीत में संसद भवन में सुरक्षा में चूक को लेकर भाजपा पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि भाजपा सुरक्षा के बहाने लोगों को डराना चाहती है. यादव ने आरोप लगाया, ‘‘प्रधानमंत्री के ‘ड्रीम प्रोजेक्ट' में घटिया सुरक्षा का इंतजाम साजिश और षड्यंत्र है, सरकार इसी बहाने लोगों को डराने की तैयारी में हैं.''

विपक्षी दलों के समूह ‘इंडिया' गठबंधन पर पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘विधानसभा चुनावों के नतीजों से गठबंधन और मजबूत हुआ है और आने वाले लोकसभा चुनाव में मैं सभी दलों से भाजपा के खिलाफ एकजुट होने के लिए कहूंगा. भाजपा को राज्य की सभी 80 सीटों पर हराने का प्रयास किया जाएगा.''

Advertisement

यादव ने दावा किया कि भाजपा सरकार हटेगी तभी लोग खुशहाल होंगे. उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में शिवराज सिंह ‘लाडली योजना' लेकर आए जिससे भाजपा को जीत मिली और भाजपा ने उन्हें ही किनारे लगा दिया.

Advertisement

इससे पहले बृहस्पतिवार को अखिलेश यादव ने सोशल साइट ‘एक्‍स' पर अपने संदेश में कहा था, ‘‘लोकसभा में दो युवकों का दर्शक दीर्घा से कूदना, संसद की सुरक्षा के साथ गंभीर खिलवाड़ है. ये एक गंभीर सुरक्षा चूक है. इसकी तत्काल जांच की जाए और जिनकी वजह से ये अंदर प्रवेश कर सके, उन सबके खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई हो.''

Advertisement

इसी संदेश में सपा प्रमुख ने कहा, ‘‘ये घटना देशभर के अलग-अलग जगहों और प्रदेशों से इकट्ठा हुए युवा मन की हताशा का परिणाम है. ये घटना स्वयं में निंदनीय होते हुए, इन अर्थों में चिंतनीय भी है कि अगर इसी प्रकार युवाओं को वर्तमान से निराशा और भविष्य से नाउम्मीदगी हुई तो ये देश के लिए अच्छा नहीं होगा. ये घटना व्यवस्था के दरवाजे पर चेतावनी की दस्तक है.'' यादव ने इस पोस्‍ट में घटना से संबंधित एक वीडियो भी साझा किया.

Advertisement

संसद पर 2001 में किए गए आतंकी हमले की बरसी के दिन बुधवार को सुरक्षा में सेंधमारी की बड़ी घटना उस वक्त सामने आई जब लोकसभा की कार्यवाही के दौरान दर्शक दीर्घा से दो लोग सदन के भीतर कूद गए और ‘केन' के जरिये पीले रंग का धुआं फैला दिया. घटना के तत्काल बाद दोनों को पकड़ लिया गया.

इस घटना के कुछ देर बाद ही पीले और लाल रंग का धुआं छोड़ने वाली ‘केन' लेकर संसद भवन के बाहर प्रदर्शन करने वाले एक पुरुष और एक महिला को गिरफ्तार किया गया.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Sudden Deaths का असली गुनहगार कौन? AIIMS के Doctor ने किया बड़ा खुलासा | NDTV India
Topics mentioned in this article