सहारनपुर में भाजपा नेता ने क्‍यों की तीन बच्‍चों की हत्‍या? पुलिस पूछताछ में बड़ा खुलासा

पुलिस ने बताया कि आरोपी योगेश रोहिल्‍ला ने बताया कि पिछले कुछ समय से पत्‍नी नेहा का किसी अन्य व्यक्ति से कथित तौर पर अवैध संबंध चल रहा था. काफी समझाने बुझाने पर भी उसकी पत्नी ने उस व्यक्ति से अवैध संबंध को समाप्त नहीं किया था.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
सहारनपुर:

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले की गंगोह पुलिस ने लाइसेंसी रिवाल्वर से अपने तीन बच्चों की हत्या करने वाले आरोपी भाजपा के स्थानीय नेता योगेश रोहिल्ला को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी.
पुलिस के अनुसार सहारनपुर जिले में शनिवार को विवाहेत्तर संबंध के शक में भाजपा नेता योगेश रोहिल्ला ने अपनी पत्नी नेहा और तीन बच्चों को गोली मार दी जिसमें तीनों बच्चों की मौत हो गई जबकि गंभीर हालत में पत्नी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, आज तीनों बच्चों का पोस्टमार्टम कराने के बाद अंतिम संस्कार कर दिया गया.

अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सागर जैन ने 'पीटीआई-भाषा' को बताया कि मामले में पीड़ित महिला नेहा के भाई रजनीश कुमार की तहरीर पर शनिवार को संबंधित धाराओं में गंगोह पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया. जैन ने बताया कि थाना गंगोह प्रभारी पीयूष दीक्षित ने अभियुक्त योगेश रोहिला को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया और उसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक लाइसेंसी पिस्तौल, 10 कारतूस , एक कारतूस नाल मे फंसा हुआ व दो मोबाइल फोन बरामद किये गये. गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध अन्य आवश्यक कानूनी कार्रवाई पूरी कर न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है.

भाजपा नेता ने इसलिए दिया वारदात को अंजाम

अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पूछताछ करने पर अभियुक्त योगेश ने बताया कि वह प्रॉपर्टी डीलर का काम करता है, उसकी पहली पत्नी का निधन वर्ष 2012 में हो गया था और फिर उसने वर्ष 2013 में नेहा से दूसरी शादी की थी, जिससे तीन बच्चे हुए. रोहिल्‍ला ने पुलिस को बताया कि पिछले कुछ समय से नेहा का किसी अन्य व्यक्ति से कथित तौर पर अवैध संबंध चल रहा था.

Advertisement

रोहिल्ला ने कहा कि काफी समझाने बुझाने पर भी उसकी पत्नी ने उस व्यक्ति से अवैध संबंध को समाप्त नहीं किया था, इसी बात से क्रोधित होकर उसने शनिवार को अपने ही घर में अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर से अपनी पत्नी नेहा व तीनों बच्चों को गोली मार दी थी और खुद ही पुलिस को इस बारे में सूचना दे दी.

Advertisement

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) रोहित सजवान ने बताया कि यह घटना सागाठेड़ा गांव में हुई जब रोहिल्ला ने पुलिस को सूचना दी कि उसने अपने परिवार को गोली मार दी है.

Advertisement

3 बच्‍चों की मौत, पत्‍नी गंभीर रूप से घायल

पुलिस के अनुसार घटना में उसकी बेटी श्रद्धा (12) और बेटे देवांश (पांच) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसकी पत्नी नेहा (36) और बेटे शिवांश (सात) गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल ले जाया गया. उन्होंने बताया कि बाद में शिवांश की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई और नेहा को मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया.

Advertisement

गंगोह विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक किरत सिंह ने ‘पीटीआई-भाषा' से कहा, “‘मुझे नहीं पता कि घटना किस वजह से हुई. यह दर्दनाक है.''

यह पूछे जाने पर कि क्या रोहिल्ला पार्टी के किसी पद पर थे, सिंह ने कहा, ‘‘वह भाजपा कार्यकर्ता था, लेकिन यहां सवाल यह नहीं है कि आरोपी भाजपा से है या किसी अन्य राजनीतिक दल से, यह घटना अमानवीय है.''

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
BSP Supremo Mayawati के करीबी के घर किसने करवाई जासूसी? किस नेता ने किया ये काम? | Off Camera | UP
Topics mentioned in this article