MLA से बदतमीजी के आरोप में BJP नेता गिरफ्तार, कहासुनी का AUDIO हो रहा वायरल

भाजपा नेता धीरज चड्ढा ने हाल ही में विधायक नसीम सोलंकी को फोन किया. चड्ढा अलाव नहीं जलाए जाने को लेकर नसीम सोलंकी से भिड़ गए. अब इस बातचीत का ऑडियो वायरल हो रहा है. (अरुण अग्रवाल की रिपोर्ट)

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
कानपुर:

उत्तर प्रदेश के कानपुर की सीसामऊ सीट से समाजवादी पार्टी की विधायक नसीम सोलंकी ने एक भाजपा नेता पर अपमान करने और धमकी देने का आरोप लगाया है. नसीम सोलंकी उपचुनाव में जीतकर विधायक बनी हैं. आरोप है कि भाजपा नेता धीरज चड्ढा ने विधायक नसीम सोलंकी को फोन किया और दोनों के बीच जबरदस्‍त कहासुनी हुई है, जिसका ऑडियो वायरल हो गया है. इस मामले में पुलिस ने आरोपी भाजपा नेता को गिरफ्तार कर लिया है. 

भाजपा नेता धीरज चड्ढा ने हाल ही में विधायक नसीम सोलंकी को फोन किया. धीरज चड्ढा ने अलाव नहीं जलाए जाने को लेकर नसीम सोलंकी से भिड़ गए. धीरज का आरोप है कि सीसामऊ के हिंदू क्षेत्रों में अलाव नहीं जल रहे हैं, जबकि नसीम का दावा है कि अलाव जल रहे हैं. दोनों के बीच कहासुनी इतनी बढ़ गई कि आरोपी नेता की भाषा मर्यादाओं को लांघ गई. उन्होंने सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के साथ ही पूर्व विधायक और नसीम सोलंकी के पति इरफान सोलंकी पर भी आपत्तिजनक टिप्पणी की. इस दौरान नसीम सोलंकी ने भी कहा कि अलाव नहीं चिता न जलवा दें. 

सपा कार्यकर्ताओं ने किया हंगामा

वहीं गुरुवार को सपा कार्यकर्ताओं ने थाना स्वरूपनगर में धीरज चड्ढा पर कार्यवाही की मांग को लेकर जमकर हंगामा किया. थाना स्वरूप नगर पुलिस ने सपा कार्यकर्ताओं की शिकायत पर धीरज चड्ढा पर मुकदमा दर्ज कर शुक्रवार सुबह गिरफ्तार कर लिया. 

वहीं राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने के विरोध में समाजवादी अल्पसंख्यक सभा ने संगीत चौराहे पर कथित भाजपा नेता धीरज चड्ढा की फोटो पर जूतों की माला पहनाकर फोटो जलाई. साथ ही सपा कार्यकर्ताओं ने धीरज चड्ढा मुर्दाबाद के नारे लगाए और जूते मारे. 

कठोर कार्रवाई की मांग की 

इस मामले में सपा विधायक नसीम सोलंकी और सपा विधायक मो हसन रूमी कमिश्नर आवास पहुंचे. जहां उन्होंने कमिश्नर से बात करते हुए उन्‍होंने कहा कि धीरज चड्ढा जैसे लोग समाज और महिलाओं के लिए हानिकारक है. ऐसे लोगों पर कठोर कार्रवाई करने की मांग की है. वहीं उनका कहना है कि कानपुर कमिश्नर ने उन्‍हें आश्‍वासन दिया है कि धीरज चड्ढा के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी. वहीं पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए धीरज चड्ढा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है और मामले की जांच की जा रही है. 

पहले भी हो चुका है विवाद 

यह पहली बार नहीं है, जब सोलंकी को भाजपा नेता ने धमकी दी है. आरोप है कि उपचुनाव के दौरान उनके कानपुर के प्राचीन वनखंडेश्वर मंदिर में दर्शन करने को लेकर स्थानीय भाजपा नेता ने उन्हें फोन पर धमकी दी थी. नसीम सोलंकी मंदिर में शिवलिंग पर जल चढ़ाने गई तो यह बात स्थानीय भाजपा नेता को नागवार गुजरी और चड्ढा ने नसीम सोलंकी के मंदिर में जल चढ़ाने को लेकर फोन कॉल पर अभद्रपूर्ण व्यवहार किया था, लेकिन उस समय नसीम सोलंकी ने धीरज को माफ कर दिया था और उनके खिलाफ कोई एक्शन नहीं लिया था. 
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
IPS Puran Singh Case: IPS पूरन के पोस्टमार्टम की हो रही वीडियोंग्राफी, क्या सामने आएगा सच?| BREAKING
Topics mentioned in this article