रीता बहुगुणा जोशी का घर जलाने के आरोपी जितेंद्र सिंह बबलू को BJP ने पार्टी से निकाला

जितेंद्र सिंह बबलू को 4 अगस्त को लखनऊ में बीजेपी दफ्तर में हुए एक समारोह में पार्टी अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने बीजेपी में शामिल किया था.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
जितेंद्र सिंह बबलू का आपराध‍िक इतिहास है.
लखनऊ:

बीजेपी की सांसद रीता बहुगुणा जोशी (Rita Bahuguna Joshi) का घर जलाने के आरोपी नेता जितेंद्र सिंह बबलू (Jitendra Singh Bablu) को बीजेपी ने पार्टी से निकाल दिया है. जितेंद्र सिंह बबलू को 4 अगस्त को लखनऊ में बीजेपी दफ्तर में हुए एक समारोह में पार्टी अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने बीजेपी में शामिल किया था. तब पार्टी की सांसद रीता बहुगुणा जोशी ने आश्चर्य जताते हुए पार्टी अध्यक्ष और प्रदेश अध्यक्ष से बात करने की बात कही थी. बता दें कि बबलू पर 2009 में रीता जोशी का घर जलाने के मामले में चार्जशीट दाख‍िल हो चुकी है. यही नहीं बबलू पर ढेरों आपराध‍िक मामले भी चलते रहे हैं. 

जितेंद्र सिंह बबलू के बीजेपी में शामिल होने को लेकर रीता बहुगुणा जोशी ने कहा था, 'सोशल मीडिया में मैं इस समाचार को देखकर स्तब्ध हूं. क्योंकि मुझे बहुत अच्छे से याद है कि जुलाई 2009 में जब मेरा घर जलाया गया था लखनऊ में तो उस घर को जलाने में अगुवाई करने वालों में जितेंद्र सिंह बबलू थे. और जब जांच हुई तो उसमें आरेापी पाए गए. और उनके ऊपर आरोप तय भी हो चुके हैं.'

रीता बहुगुणा जोशी का घर जलाने वाले को बीजेपी में लिया, बीजेपी सांसद ने जताया विरोध

जितेंद्र सिंह बबलू का आपराध‍िक इतिहास है. उसके ऊपर ढेरों आपराध‍िक मुकदमे हैं. इनमें हत्या का एक, हत्या के प्रयास के 7, गैंगस्टर एक्ट के 6, गुंडा एक्ट के 1 मुकदमे के अलावा डकैती, अपहरण, फिरौती के लिए अपहरण, मारपीट, बलवा जैसे तमाम मुकदमे शामिल हैं.

Advertisement

बड़ी खबर : जितेंद्र सिंह बबलू बीजेपी में हुए शामिल, रीता बहुगुणा जोशी ने जताया सख्त ऐतराज

Advertisement
Featured Video Of The Day
France के राष्ट्रपति Macron की 'परमाणु' वाली धमकी, कहा- America के बिना भी Ukraine की करेंगे रक्षा
Topics mentioned in this article